Saturday, October 17, 2009

राम नाम का दीप जले जग में सारे जहान...


जग मग दीप जले
दीप जले दीप जले
राम नाम का दीप जले
जग में सारे जहान

ओ री आत्मा कर तू पुकार
निज स्वामी का कभी न बिसार
राम नाम का हो संचार
जग में सारे जहान
कर तू कर्म सदा निष्काम
ध्यान लगा तू प्रभु के नाम
राम नाम हो हर परिणाम
जग में सारे जहान

जग मग दीप जले
दीप जले दीप जले
राम नाम का दीप जले
जग में सारे जहान

( सुर में अगर सुनना हो तो यहाँ सुनिए )

31 comments:

  1. दीपावली का पर्व आपके तन - मन को ज्योतिमय बनाये .शुभकामनायें

    ReplyDelete
  2. अदाजी
    सुख, समृद्धि और शान्ति का आगमन हो
    जीवन प्रकाश से आलोकित हो !

    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★

    ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
    कल सुबह ६ बजे हमारे सहवर्ती हिन्दी ब्लोग
    मुम्बई-टाईगर
    पर दिपावली के शुभ अवसर पर ताऊ से
    सिद्धी बातचीत प्रसारित हो रही है। पढना ना भूले।
    ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥


    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
    हे! प्रभु यह तेरापन्थ
    मुम्बई-टाईगर
    द फोटू गैलेरी
    महाप्रेम
    माई ब्लोग
    SELECTION & COLLECTION

    ReplyDelete
  3. दिपावली के शुभ अवसर पर आपकी ये रचना पसन्द आई ...

    ReplyDelete
  4. jitni sundar kavita hai uspar aapki bhaktimay sundar awaz ne isko deewali ka uphaar bana diya...
    Shubh Deepawali, Govadhan Pooja evam Bhai dooj di..

    ReplyDelete
  5. सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
    दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
    खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
    दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

    सादर

    -समीर लाल 'समीर'

    ReplyDelete
  6. दिपावली की हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  7. बहुत खूब
    दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  8. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए

    ReplyDelete
  9. साल की सबसे अंधेरी रात में
    दीप इक जलता हुआ बस हाथ में
    लेकर चलें करने धरा ज्योतिर्मयी

    कड़वाहटों को छोड़ कर पीछे कहीं
    अपना-पराया भूल कर झगडे सभी
    झटकें सभी तकरार ज्यों आयी-गयी

    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★

    ReplyDelete
  10. kal ki baat ka surur abhi tak nahi utar raha hai.....
    ...We were expecting that .
    (wo buldozer der tak chipka raha hamari baaton se)
    :)


    कर तू कर्म सदा निष्काम
    ध्यान लगा तू प्रभु के नाम...
    aDaDi /Ada Ji,
    Nishkaam karm vali baat bahut badhiya lagi....
    abhi suna nahi hai kyunki link sun rahe hain....
    Uthte hi aapko comment karne chale aaiye.
    Kal nahi kar paaiye, isliye kshama kareinge.
    Rachna ki geyta to padh ke hi pata chal rahi hai, to gaaya bhi behterin hoga....

    आपको और आपके सम्पूर्ण परिवार की दिवाली की हार्दिक शुभ कामनाएं .
    khush raho chenga raho...
    India raho North America raho !!

    ReplyDelete
  11. अमावस की घोर अंधेरी रात को तूने जगमगा दिया!
    गहन तिमिर शक्ति कहाँ? जो जीते तुझसे रे छोटा सा 'दिया'!!

    दीपोत्सव का यह पावन पर्व आपके जीवन को धन-धान्य-सुख-समृद्धि से परिपूर्ण करे!!!

    ReplyDelete
  12. इस दीपावली में प्यार के ऐसे दीए जलाए

    जिसमें सारे बैर-पूर्वाग्रह मिट जाए

    हिन्दी ब्लाग जगत इतना ऊपर जाए

    सारी दुनिया उसके लिए छोटी पड़ जाए

    चलो आज प्यार से जीने की कसम खाए

    और सारे गिले-शिकवे भूल जाए

    सभी को दीप पर्व की मीठी-मीठी बधाई

    ReplyDelete
  13. deepawali ki shubhkamanayein...
    acchi rachna.. ham bhi aaj ram naam ke candles jala denge..

    ReplyDelete
  14. manmohi rachana,diwali ki bahut badhai

    ReplyDelete
  15. स्वर्ग न सही धरा को धरा तो बनाये..
    दीप इतने जलाएं की अँधेरा कही न टिक पाए..
    इस दिवाली इन परिन्दों के लिए पटाके न चलायें....

    ReplyDelete
  16. आपको व आपके सभी परिजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  17. आपको और आपके परिवार को दीपोत्सव की

    हार्दिक बधाइयां

    ReplyDelete
  18. बहुत सुंदर रचना
    दीपावली पर्व की ढेरों मंगलकामनाएँ!

    ReplyDelete
  19. अदाजी
    अभिवंदन
    जग मग दीप, राम नाम का दीप और दीपावली पर्व . एक साथ सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार.
    "दीपावली" पर्व की आपको सपरिवार मंगल भावनाएँ. आपका जीवन स्वस्थ्य ,शतायु और यशस्वी हो.
    -विजय तिवारी " किसलय " जबलपुर ".

    ReplyDelete
  20. अदा जी दीपावली की आपको भी बहुत बहुत बधाई और शुभकामना..

    ReplyDelete
  21. बहुत सुन्दर अदा दीदी । आपको और आपके परिवार को दीपावली की अनेको अनेक शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  22. गाना अब सुना है जी...
    बहुत मधुर आवाज लगी इसमें आपकी ...

    बेहद-बेहद मजा आया...

    ReplyDelete
  23. दीपावली की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  24. सुन्दर रचना. दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  25. अदा जी आप आएं गुल्‍लक में
    हम आपको भूल जाएं
    ऐसा हो नहीं सकता


    आप सुंदर इतनी गजल गाएं

    हम आपको न सराहें
    ऐसा हो नहीं सकता

    सुंदर न केवल लेखनी आपकी
    आवाज मिश्री न घोले
    ऐसा हो नहीं सकता

    दीप शब्‍दों के जलें
    रोशनी आप तक न पहुंचे
    ऐसा हो नहीं सकता

    ऐसा हो नहीं सकता के लिए बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  26. दीप की स्वर्णिम आभा
    आपके भाग्य की और कर्म
    की द्विआभा.....
    युग की सफ़लता की
    त्रिवेणी
    आपके जीवन से ही आरम्भ हो
    मंगल कामना के साथ

    ReplyDelete
  27. अदा राम नाम का दीपक जला रही है ....!!
    फिर तो दीपावली मंगलमय हो ही गयी ...
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें ...!!

    ReplyDelete
  28. Hello Adaa ji,

    I listened to the music piece!
    Amazingly sung :)

    Good, great & fantastic.

    Happy Diwali

    Regards,
    Dimple

    ReplyDelete
  29. आज आप के मुख से शिखर पुरुष कहानी का वाचन सुना । बहुत ही भाव से आपने कहानी का वाचन किया है । हर भाव के साथ आपकी वाणी का उतार-चढ़ाव कहानी को खूबसूरत बना गया ।

    रेडियो पर, कब प्रसारित हुई ?

    ReplyDelete