Showing posts with label बात से बतंगड़ तक... Show all posts
Showing posts with label बात से बतंगड़ तक... Show all posts

Thursday, December 24, 2009

बात से बतंगड़ तक..


मेरे पूरे परिवार की तरफ से आप सबको क्रिसमस की हार्दिक शुभकामना !!!!!



बात से बात निकली थी
और बात कहाँ तक आ पहुंची !
बातों बातों में ही,
बात का बतंगड़ बन गया
बेबात ही बात बनती गयी
और बस बात बढ़ती गयी
बात इतनी बढ़ गयी
कि बातें बाकी न रहीं
और फ़िर बस
बात ही बंद हो गयी...!!




हम ..तुम..!!

तुम !
कभी मंज़िल तो कभी डगर हो
ऐसी ख़बर मिली है
कभी मौन तो कभी मुखर हो
ऐसी खबर मिली हैं
कभी गायब तो कभी हद्द-ए-नज़र हो
ऐसी ख़बर मिली है
कभी गुम-सुम तो कभी गजर हो
ऐसी ख़बर मिली है

मैं !
इक बंजारा राह भटका सा,
गर्दिश-ए-शाम के माफ़िक
अब तो तुम ही, मेरा घर हो
बस, यही ख़बर मिली है

Wednesday, July 22, 2009

बात से बतंगड़ तक..

बात से बात निकली थी
और बात कहाँ तक आ पहुंची
बातों बातों में ही,
बात का बतंगड़ बन गया
बेबात ही बात बनती गयी
और बस बात बढ़ती गयी
बात इतनी बढ़ गयी
कि बातें बाकी हीं न रहीं
और फ़िर एक दिन
बात ही बंद हो गई