Sunday, February 28, 2010

'वाह' पताका फहराते चलो....(पैरोडी: ज्योत से ज्योत जगाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो )




 होली है...होली है...होली है...होली है...होली है...होली है...

मैंने ये म्यूजिक ट्रैक डाला है...इसे बजाइए और साथ साथ गाइए ..पूरे सुर में.....आप डाउनलोड भी कर सकते हैं ..कोशिश कीजिये इस पर गाने की ...आप original गाइए या परोडी... अगर किसी ने इसकी रेकॉर्डिंग कर ली तो मुझे भेजिए...मैं एक प्रविष्ठी ही बना दूँगी ...और करवा देते हैं competition ...आज आप इसे सुर में पढिये )

**************************************************

ब्लॉग पे ब्लॉग बनाते चलो -२
पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो
समझ की झोली भरे ना भरे -२
'वाह' 'वाह' का झोला उठाते चलो
ब्लॉग पे ब्लॉग बनाते चलो

कुछ भी लिख दो, कहीं भी लिख दो
टिप्पणी तो मिल जाएँ
सांझ ढले जब, ब्लाग खुले तब
मन हर्षित हो जाए
क्या सीखाSSSSSSS
क्या सीखा, क्या पाया तूने
सोच के सर बस खुजाते चलो
पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो


अब तुम मेरे ब्लॉग में आओ
मैं तेरे ब्लॉग में जाऊं
तुम अब मेरी पीठ खुजाओ
अब मैं तेरी खुजाऊं
रचनाSSSSSSSS
रचना पल्ले पड़े न पड़े
वाहक की भीड़ में समाते चलो
पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो

कौन है उम्दा, कौन है घटिया
यहाँ तो सारे बराबर
अभिव्यक्ति का माध्यम है ये
चिट्ठे छापो धडा-धड़
ज्ञान शिखाSSSSSS
ज्ञान शिखा  जले ना जले
'वाह' पताका फहराते चलो
पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो

ब्लॉग पे ब्लॉग बनाते चलो -२
पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो
समझ की झोली भरे ना भरे -२
'वाह' 'वाह' का झोला उठाते चलो
ब्लॉग पे ब्लॉग बनाते चलो


34 comments:

  1. ब्लॉग पे ब्लॉग बनाते चलो -२
    पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो
    समझ की झोली भरे ना भरे -२
    'वाह' 'वाह' का झोला उठाते चलो
    ब्लॉग पे ब्लॉग बनाते चलो....
    बहुत खूब.
    शुभ होली.

    ReplyDelete
  2. "ज्ञान शिखा जले ना जले
    'वाह' पताका फहराते चलो"

    वाह!

    आडियो में आवाज क्यों गायब है?

    ReplyDelete
  3. Avadhiya Bhaiya,
    ये सिर्फ़ म्यूजिक है आपलोगों को गाना है इसमें ...डाउनलोड करके गाइए...और भेजिए मेरे पास हम पोस्ट करेंगे...अगर दिक्कत होगी तो कल हम तरीका भी पोस्ट कर देंगे की कैसे करना है...
    प्रणाम..

    ReplyDelete
  4. होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाये और ढेरो बधाई ...

    ReplyDelete
  5. समझ की झोली भरे ना भरे -२
    'वाह' 'वाह' का झोला उठाते चलो
    aap bas aise hee likhate gate chalo
    blog kee pyaree duniya me cchate chalo.

    ReplyDelete
  6. पैरोडी बहुत ही मजेदार लगा , गांना तो आता नहीं , नहीं तो भेज देते ।

    ReplyDelete
  7. "ज्ञान शिखा जले ना जले
    'वाह' पताका फहराते चलो"

    are kahe hamen jalane pe tuli hain ji ....hahaha haha...mast perody hai..
    happy happy holi hai.:)

    ReplyDelete
  8. अदा जी ,
    हम तो इस competition से बाहर ...
    देखें कौन कंठेश्वर जीतते हैं बाजी ....
    भगवान ने गजब जुर्म किया है मेरे साथ कि
    गानों का इतना प्रेमी बना दिया और गाने लायक
    'कामचलाऊ' कंठ भी नहीं दिया , नहीं तो ब्लागिंग में ग़दर मचा देते !
    ...........................
    कविताई जँची तिसका आभार स्वीकारें !!!

    ReplyDelete
  9. अपने वाह-वाह के ’काशे’ में से थोडी वाह-वाह आपको भी दिये देता हूं!
    मज़ा आया भाव और तरीके दोनो मे गज़ब का अन्दाज़ है! शुक्रिया!
    हैप्प्प्प्पी होली!!!!

    ReplyDelete
  10. ये रंग विश्वास के हमेशा बरसते जाएं मेरे वतन में
    रिफ़ाक़तों की यें गंगा-जमना न सूख पाएं मेरे वतन में

    रंगोत्सव होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  11. कहते है झूठ बोलने पर कॊवा काटता है, सच बोलू तो जमाना काटता है, वेसे ७०% कविता मेरे पल्ले नही पडती लेकिन वल्ले वल्ले फ़िर भी कर देते है है,
    आप ओर आप के परिवार को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाये और बधाई

    ReplyDelete
  12. होली की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई !!

    ReplyDelete
  13. समझ की झोली भरे ना भरे -२
    'वाह' 'वाह' का झोला उठाते चलो


    वाह वाह... क्या लिखती हैं आप! आनन्द आ गया।
    :)

    होली की शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  14. पढ़कर मजा आ गया, लेकिन देखना है कि टंकी पर कौन-कौन चढ़ता है। हम तो देखकर ही मजा लेंगे!
    आपको व आपके सारे परिवार को होली की बहुत-बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  15. हमने तो बहुत गया , पर इसमें तो कुछ भी नहीं आया।
    खैर कोई बात नहीं , दूसरो का गाया ही सुन लेंगे।

    होली की हार्दिक बधाई अवम शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  16. होली की बहुत-बहुत शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  17. AREY YE GAANA TO MAINE 6th class me stage par gaya tha...jyot se jyot jagate chalo...prem ki ganga bahaate chalo...sab ko gale se lagate chalo..

    maza aa gaya ise padh kar aur sun kar...

    kuch yaade taza ho aayi.

    ReplyDelete
  18. पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो...
    मेरी तरफ से भी :)

    ReplyDelete
  19. जब कोई बात बिगड़ जाए
    जब कोई मुश्किल पड़ जाए तो
    तो होठ घुमा सिटी बजा सिटी बजा के
    बोलो अदाजी "आल इज वेल"
    हेपी होली .
    जीवन में खुशिया लाती है होली
    दिल से दिल मिलाती है होली
    ♥ ♥ ♥ ♥
    आभार/ मगल भावनाऐ
    महावीर
    हे! प्रभु यह तेरापन्थ
    मुम्बई-टाईगर
    ब्लॉग चर्चा मुन्ना भाई की
    द फोटू गैलेरी
    महाप्रेम
    माई ब्लोग
    SELECTION & COLLECTION

    ReplyDelete
  20. वाह !वाह!
    वाह! वाह!
    बेहतरीन पैरोडी है...
    होली पर अनूठी शुभकामनाएं पसंद आई!
    समस्त ब्लॉग जगत के लिए होली मंगलमय हो!
    आप को और आपके परिवार को होली कि शुभकामनाएं!
    आपकी आवाज में पैरोडी गाई होती तो मजा आता!

    ReplyDelete
  21. बहुत सटीक बात कही है आपने। विचित्र रूप ले लिया है ब्‍लॉग ने। इसकी मेल परिकल्‍पना तो धराशायी हो चुकी है।
    ब्‍लॉग बनाना, पोस्‍ट लगाना, टिप्‍पणियों का इंतज़ार करना, उनकी गणना करना और उस गणना से भ्रमित हो स्‍वयं को प्रसिद्ध व्‍यक्ति मान लेना। क्‍या यही ब्‍लॉग की मूल परिकल्‍पना थी?
    वस्‍तुत: ब्‍लॉग अभिव्‍यक्ति का माध्‍यम है और अभिव्‍यक्ति तक ही सीमित रहना चाहिये। जिसे पसंद आयेगा स्‍वयं ही फालो करेगा या फिर समय-समय पर चैक करता रहेगा। और ब्‍लॉगर की यह मानसिक जरूरत नहीं होना चाहिये कि हर आने वाला टिप्‍पणी देकर ही जाये। किसी को रचना अच्‍छी लगी इसका यह अर्थ तो कदापि नहीं कि टिप्‍पणी दी ही जाये।
    ऑंशिक रूप से इसपर तो सहमति हो सकती है कि पोस्‍ट की सूचना एक सीमित दायरे में दे दी जाये जिससे रुचि रखने वालों को अद्यतन जानकारी रहे।

    ReplyDelete
  22. मल्लिका-ए-ब्लॉगिंग बड़ी जल्दी ख्वाबगाह से वापस आ गईं...

    सरताज-ए-सुर अदा जी ने सब ब्लॉगरों की फिरकी लेने का ये नया तरीका निकाला है...

    भई हमें तो अपनी आवाज़ देकर कॉम्पलेक्स में नहीं मरना है...कहां अदा जी और कहां हम...

    हमारी तो बस यही तमन्ना है अदा जी की आवाज़ सुनते ही जिएं और उसी पर अपना दम निकले...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  23. waah waah...badi dilchasp pairodi banaayee hai..bahut khoob

    Bahut Bhut Mubarak Ho parivaarjanon ke saath Tumhe Rango ka ye Tyohaar..

    ReplyDelete
  24. waah waah...badi dilchasp pairodi banaayee hai..bahut khoob

    Bahut Bhut Mubarak Ho parivaarjanon ke saath Tumhe Rango ka ye Tyohaar..

    ReplyDelete
  25. बहुत अच्छा । बहुत सुंदर प्रयास है। जारी रखिये ।

    हिंदी को आप जैसे ब्लागरों की ही जरूरत है ।


    अगर आप हिंदी साहित्य की दुर्लभ पुस्तकें जैसे उपन्यास, कहानी-संग्रह, कविता-संग्रह, निबंध इत्यादि डाउनलोड करना चाहते है तो कृपया इस ब्लॉग पर पधारें । इसका पता है :

    http://Kitabghar.tk

    ReplyDelete
  26. ada ji aapke to har rang nirale hai aur is holi ke rang ke to kya kahne ,hum to bina bhigaye bhig gaye ,perody song ne to haansya rang bhi bikher diye ,bas kya kahe ,maza aa gaya holi ke rango ka .haapy holi

    ReplyDelete
  27. वाह हमने भी बचपन मे इस गीत की पैरोड़ी बनाई थी ..बीड़ी से बीड़ी जलाते चलो...

    ReplyDelete
  28. वाह ....वाह ........
    वाह ......वाह ......!!

    ReplyDelete
  29. मजा आया..गा कर देखा. :)


    ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
    प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
    पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
    खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.


    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    -समीर लाल ’समीर’

    ReplyDelete
  30. कुछ ट्राई किया ! पर हथियार डाल दिया !
    मनोज मिश्र जी की स्वर-प्रतिभा चौंका गयी है । उनसे बहुत आशा है मुझे !
    बाकी अमरेन्द्र भईया तनिक बहानेबाज भी हैं !
    और गदर तो मचेगा ही, तनिक खोलिये तो !

    ReplyDelete
  31. होली में डाले प्यार के ऐसे रंग
    देख के सारी दुनिया हो जाए दंग
    रहे हम सभी भाई-चारे के संग
    करें न कभी किसी बात पर जंग
    आओ मिलकर खाएं प्यार की भंग
    और खेले सबसे साथ प्यार के रंग

    ReplyDelete
  32. होली की हार्दिक शुभकामनाएँ !!!!

    सभी चीजे़ होली के रंगों जैसी विविधता लिए हैं ....

    ReplyDelete