Thursday, February 18, 2010

ब्लाग दुआरे सकारे गई उहाँ पोस्ट देखि के ही मन हुलसे



ब्लाग दुआरे सकारे गई उहाँ पोस्ट देखि के मन हुलसे
अवलोक हूँ कभी सोंचत हूँ अब कौन सा पोस्ट पढूँ झट से
घूंघरारी लटें समरूप  दिखें  कविता ग़ज़लें लगि झूलन सी
कहीं नज़्म दिखे कुछ मुक्तक हैं  कई पोस्ट पे स्निग्ध कपोलन सी 
परदन्त की पंगति कथ्य दिखे धड़ाधड़ पल्लव खोलन सी
चपला सम कछु संस्मरण लगे जैसे मोतिन माल अमोलन सी
कभी गीत दिखे संगीत दिखे कभी हास्य कभी खटरागन भी
कभी राग दिखे, अनुराग दिखे, कभी आग लगाव बुझावन भी
कभी व्याध लगे, कभी स्वाद लगे, ई अगाध सुधारस पावन भी
कभी मीत मिला, कभी जीत मिली, कभी खोवन है कभी पावन भी
धाई आओ सखी अब छको जरा कुछ ईद पे कुछ फगुनावन पर
न्योछावरी प्राण करे है 'अदा' बलि जाऊं लला इन ब्लागन पर

ऊपर श्री पद्म सिंह जी द्वारा सुधार की गई प्रस्तुती है ....
और अब यह कविता बेहतर हो गई है..
श्री पद्म सिंह जी का हृदय से आभार..
एक सार्वजनिक सूचना है ....
वैसे तो गिरिजेश जी मेरे पीछे झाड़ू-झौवा लेके पड़े रहते हैं वर्तनी सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत...लेकिन पता नहीं आजकल (वेलेंटाइन डे) के बाद से,  नज़र नहीं आ रहे हैं...अगर कहीं वो मिलें तो उनसे कहें कि मेरी कई रचनाएँ उनकी प्रतीक्षा कर रही हैं ...


ब्लाग दुआरे सकारे गई उहाँ पोस्ट देखि के ही मन हुलसे 
अवलोकहूँ कभी सोंचू हूँ कि अब कौन सा पोस्ट पढूँ झट से
घूंघरारी लटें सम दिसें ग़ज़ल कविता भी लगी है झूलन सी
कहीं नज़्म दिखे कुछ मुक्तक दिखे कई पोस्ट पे सुन्दर कपोलन सी 
परदन्त की पंगति कथ्य दिखे धड़ाधड़ पल्लव खोलन सी
चपला सम कछु संस्मरण लगे जैसे मोतीन माल अनमोलन सी
कभी गीत दिखे संगीत दिखे कभी हास्य कभी खटरागन भी
कभी राग दिखे, अनुराग दिखे, कभी आग लगावन बुझावन भी
कभी व्याध लगे, कभी स्वाद लगे, ई अगाध सुधा सुहावन भी
कभी मीत मिला, कभी जीत मिली, कभी खोवन है कभी पावन भी
धाई आओ सखी अब छको जरा कुछ ईद पे कुछ फगुनावन पर
न्योछावरी प्राण करे है 'अदा' बलि जाऊं लला इन ब्लागन पर

अरे भई ई कविता के बाँचे के कोसिस कियें हैं..सुनियेगा तनी..

41 comments:

  1. वाह दी, हम भी छ्क गए आपकी आवज़ मे यह ब्लाग स्तुति सुन कर........आज तारिफ़ को शब्द आप हि से उधार लेने होगे लगता है!
    http://kavyamanjusha.blogspot.com/

    ReplyDelete
  2. बलि जाऊं लला इन ब्लागन पर
    वह क्या रच दिया है -
    सृजन का कीड़ा आपका भी बहुत भूखा है बहुत तेज कुलबुलाने लगा है इन दिनों
    कुछ ब्लागों की बलि से उसे शांत कराओ आर्य पुत्री!

    ReplyDelete
  3. ये तो विडंबना रहती है सबके साथ.. :(
    जय हिंद...

    ReplyDelete
  4. मुंह ब्ला से करी, बला ब्ला ही करी, एही कारन हर बात में होत है बलिहारी
    यहां सब के है काज, सब के हैं साज, कौन के फुरसत कि मारे टिटकारी
    हर मर्ज लिखंय, हर तर्ज लिखंय, लिंकिंत हैं सबकी मन की डोरी
    गर कोई भागन लगै, टंकी पर चढै, सब मिल कर कहें - आजा आजा री....आजा आजा री :)

    ReplyDelete
  5. Aapke lekhan , gane aur ab spasht uccharan ko naman
    subah itanee madhur aawaz sunee hai ab din bhar ye hee chada rahega..........:)

    ReplyDelete
  6. Aapke lekhan , gane aur ab spasht uccharan ko naman
    subah itanee madhur aawaz sunee hai ab din bhar ye hee chada rahega..........:)

    ReplyDelete
  7. न्योछावरी प्राण करे है 'अदा' बलि जाऊं लला इन ब्लागन पर...

    पाबला जी, ए अदा जी नू कि हो ग्या वे, कल तक ते चंगे भले सी...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  8. यथार्थबोध के साथ कलात्मक जागरूकता भी स्पष्ट है।

    ReplyDelete
  9. Bahut dino baad aaya hun, bahut acchi kavita,
    shukriya

    ReplyDelete
  10. बहुत बढ़िया बा ....और अच्छा बांचा है आपने .

    ReplyDelete
  11. सुमन जी की टिप्पणी मेरी भी मानी जाए...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  12. जितनी सुन्दर रचना उतना ही सुन्दर गायन!

    ReplyDelete
  13. पूरी ब्लॉग चर्चा एक कविता में समेट दी ....आपकी मधुर आवाज़ के तो सभी दीवाने हैं ...गालियाँ देंगी तो वो भी सुन लेंगे ...फिर ये तो ब्लॉग चरित्र चित्रण कविता है ...मधुरं मधुरं ....!!
    ये अदा नाम का तूफ़ान ही ऐसा है ....अजय झा जी के प्रस्ताव पर विचार कर ले क्या ...?

    ReplyDelete
  14. अदा जी,सादर प्रणाम्।
    छु्ट्टी से वापस आते ही हम भी जरासिमों से ग्रसित हो गए और नाईस रोग लग गया। इसलिए-
    नाईस

    ReplyDelete
  15. Shree Padm Singh ne likha hai :

    'अदा' जी को पद्म सिंह का नमन
    अदा जी मै आपके ब्लॉग का नियमित पाठक हूँ . नित्य आपकी रचनाओं को बड़े मन से पढता हूँ . कमेन्ट नहीं करता कभी क्योंकि कर ही नहीं सकता. मेरे नेट में एक समस्या है कि कोई भी ब्लागस्पाट की साईट नहीं खुलती जिस से मै गूगल रीडर पर पढता हूँ . मै क्षमा प्रार्थना के साथ सानुरोध कहना चाहता हूँ कि आपकी रचनाएँ बहुत अच्छी हैं, भाव अनमोल होते हैं, किन्तु आप जब छंद में लिखती हैं तो उसमे मात्राओं का ठीक न होना खटकता है, थोड़े से शब्दों के रूप बदल देने से मात्राएँ ठीक हो जाती हैं और रचना और भी सुन्दर और सुपाठ्य हो जाती हैं. आपके पाठक होने के नाते, या ब्लॉग जगत में एक ही ज़मात के होने के कारण मेरे इस सुझाव को अन्यथा नहीं लेंगी इस का मुझे विश्वास है . उदाहरण के रूप में मैंने आपकी एक पोस्ट में अल्प सुधार कर के भेज रहा हूँ .. अपनी पुरानी पोस्ट और फिर इसे पढ़ें .. और तरलता का अनुभव करें .. बदले गए शब्द लाल कर दिए गए हैं-( पुनश्च आपसे अनुरोध है कि ये केवल सलाह है . कृपया बुरा न मानें)

    ब्लाग दुआरे सकारे गई उहाँ पोस्टन देखि के .मन हुलसे

    अवलोकत हूँ कभी सोंचत हूँ अब कौन सा पोस्ट पढूँ झट से

    घूंघरारी लटें समरूप दिखें कविता ग़ज़लें लगि झूलन सी

    कहीं नज़्म दिखे कुछ मुक्तक हैं कई पोस्ट पे स्निग्ध कपोलन सी

    परदन्त की पंगति कथ्य दिखे व धड़ाधड़ पल्लव खोलन सी

    चपला सम कछु संस्मरण लगे जैसे मोतिन माल अमोलन सी

    कभी गीत दिखे संगीत दिखे कभी हास्य कभी खटरागन भी

    कभी राग दिखे, अनुराग दिखे, कभी आग लगाव बुझावन भी

    कभी व्याध लगे, कभी स्वाद लगे, ई अगाध सुधारस पावन भी

    कभी मीत मिला, कभी जीत मिली, कभी खोवन है कभी पावन भी

    धाई आओ सखी अब छको जरा कुछ ईद पे कुछ फगुनावन पर

    न्योछावरी प्राण करे है 'अदा' बलि जाऊं लला इन ब्लागन पर

    ReplyDelete
  16. पद्म सिंह जी,
    अभिवादन,
    यह तो मेरा सौभाग्य है..कि आपने इस कविता को अपना समझा और सुधार दिया...मुझे हार्दिक प्रसन्नता हुई है...यह सच है कि मात्राओं कि त्रुटि हो जाति है मुझसे...मुझे अक्सर गिरिजेश राव जी टोकते ही रहते हैं...इसके दो कारण है सबसे पहला कि मुझे हिंदी पुस्तकें पढ़ने का मौका बहुत ही कम मिला है...और दूसरा अहम् कारण, मैं बहुत जल्दी करती हूँ लिखने में...और कविता को सुधारने का समय देती ही नहीं हूँ.....ख़ुद भी हड़बड़ी करती हूँ क्यूंकि पोस्ट डालने का समय हो जाता है...रोज-रोज कविता पोस्ट करके पाठकों की आदत बिगाड़ चुकी हूँ.....:):)
    वैसे भी यहाँ कनाडा में किसीके पास जाऊँगी...कोई ऐसा है नहीं...ख़ास करके जहाँ मैं रहती हूँ..
    मुझे बहुत ज्यादा ख़ुशी हुई है कि आपने समय निकाला और इस कविता को इस योग्य समझा...आगे भी आप ऐसा ही मार्गदर्शन करते रहेंगे यही आशा है...
    आपका हृदय से आभार..
    स्वप्न मंजूषा 'अदा'

    ReplyDelete
  17. हमारी पोस्ट को खटरागन कहा....देख लूँगा. :)

    मैं समझ गया हूँ कि ये मेरे लिए ही कहा होगा..हा हा!!

    ReplyDelete
  18. बस तुम लाजवाब हो हर अदा लाजवाब बधाई और शुभकामनायें

    ReplyDelete
  19. कभी आग लगाव बुझावन भी

    ये तो हमारी पुरस्कार की शब्दावली का मजाक उडाया है.:)

    वाह गजब,,गजब और सिर्फ़ गजब. बस आप तो इसी तरह लिखती रहिये. सुबह सुबह मन चैतन्य होगया.

    रामराम.

    ReplyDelete
  20. अदा जी, हम तो फिर यही लिखेंगे कि हम आप पर फिदा हो चुके हैं, वेलेण्‍टाइन डे भी जा चुका नहीं तो एक लाल गुलाब आपको ही भेज देते। अपना फोन नम्‍बर दीजिए आपकी आवाज साक्षात सुनना चाहती हूँ।

    ReplyDelete
  21. आपकी आवाज , उफ क्या कहने , जब सूनता हूँ तो पता नहीं क्या हो जाता है , और तब कई बार सूनना पड़ता है , आपकी आवाज में न पता क्या जादू है, तभी तो मुझे आपसे बहुत-बहुत प्यार है । रचना बहुत बढिया लगी ।

    ReplyDelete
  22. वाह वाह,

    क्या बात है...रचना पढने के साथ साथ सुनने का अवसर भी मिला...जितना पढ़ कर आनन्द मिला उससे कहीं अधिक सुन कर आया....और भई विषयवस्तु तो कमाल ही है....

    ReplyDelete
  23. बहुत ही बढ़िया रहा यह ब्लॉग स्तुति...मजा आ गया,पढ़,सुन कर....

    ReplyDelete
  24. आह हा..........अदा जी! muaaaaaaaaaaaaanh ....क्या लिखा है.....एक एक पंक्ति पे बलिहारी जाऊं

    ReplyDelete
  25. बेहतरीन्! ब्लाग स्तुति!!!

    ReplyDelete
  26. दुविधा बढती जा रही है, रचना ज्यादा सुंदर है या आपकी आवाज? दोनों ही लाजवाब।

    ReplyDelete
  27. शुरू से ही मालूम है जी...
    बहुत जल्दबाज हैं आप..

    ReplyDelete
  28. खूब याद है...युग्म पर झटपट पहेली का गलत जवाब देतीं थीं आप..
    और अगले ही पर डिलीट कर देतीं थीं...............

    ReplyDelete
  29. बहुत सुन्दर दीदी, अच्छी लगी रचना ।

    ReplyDelete
  30. शानदार, न केवल पढ़ा बल्कि सुना भी।
    बहुत ही बढ़िया।
    ये अलग बात है कि आपको सुनते हुए यह महसूस हुआ कि रिकार्ड करते हुए एक हिचक थी आपमें, इसलिए आवाज पूरी तरह खुल कर सामने नहीं आ सकी।
    ऐसा मुझे प्रतीत हुआ।
    शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  31. आप का स्वर तो नहीं सुन पा रहा लेकिन शिकायत देख रहा हूँ। मनो ई मेलवा पर पढ़ना और टिपियाना महत्त नहीं रखता ? इहाँ हाजिरी बजाना जरूरी है।
    पद्म सिंह जी ने सुन्दर को सँवार दिया है - छ्न्द से।
    छ्न्दों के मामले मैं नहीं जानता, ऐसा नहीं है लेकिन मुझे छ्न्द तले घुटन महसूस होती रही है। छ्न्दबन्ध रचा भी है तो बहुत कम।

    आलसी स्वभाव के कारण जगण, भगण और मात्रा युति वगैरह पर कोफ्त होती रही है।
    ..वैसे आप तो आल राउंडर हैं - कपिलदेव जैसी।

    ReplyDelete
  32. तीखी धार है आपकी अभिव्यक्ति में ! शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  33. बेहतरीन आवाज के लिए बधाई !

    ReplyDelete