ये माना मेरी जाँ ब्लॉग्गिंग मज़ा है
सजा इसमें इतनी मगर किस लिए है
कहो अपनी बातें, तो मिलतीं हैं लातें
ऐसी आड़ी-टेढ़ी ये डगर किस लिए है
हो...ये माना मेरी जाँ ब्लॉग्गिंग मज़ा है
सजा इसमें इतना मगर किस लिए है....
सहारे भी देखे, बेचारे भी देखे
महानों का जमघट, कुंवारे भी देखे
हाँ ...महानों का जमघट, कुंवारे भी देखे
पर हिंदी की सेवा, सभी कर रहे हैं
प्रशस्त होगी हिंदी, अब डर किसलिए है....
लिखना ना जानो, पढ़ना ना जानो
आल इज भेल, बस इतना ही मानो
हाँ...आल इज भेल, बस इतना ही मानो
कलम झट उठाओ, मगज मत लगाओ
चलो फोडें सर सबका, सर किसलिए है...
मचलना भी जानें, उछलना भी जानें
यहाँ कई ब्लोगर कुचलना भी जानें
हाँ....यहाँ कई ब्लोगर कुचलना भी जानें
क़रीब गर जाओ, कदम गर बढ़ाओ
क़तर दें न ये 'पर' तो, 'पर' किसलिए है....
ये माना मेरी जाँ ब्लॉग्गिंग मज़ा है
सजा इसमें इतनी मगर किस लिए है
सजा इसमें इतनी मगर किस लिए है
No comments:
Post a Comment