Friday, April 9, 2010

आज फिर तुम मुझसे लड़े हो......



आज फिर
तुम मुझसे लड़े हो
कितना अल्ल-बल्ल बोलते हो
बस बोलते ही जाते हो
और मैं सुनती रहती हूँ
बाकी नहीं रखते तुम
अपने कमान का
कोई भी तीर
हर तीर ज़हर बुझा
और निशाना सही होता है

मैं ही कहाँ उपक्रम करती हूँ 
बचने का 
तीर, सारे निशाने
पर ले लेती हूँ
आह ..!
दर्द के वलवले 

उबलती सी आँखें
और वो उड़ते हुए
दिल के परखच्चे,
तुमने कहा था ,
मुझे रुलाना 
तुम्हें अच्छा लगता है
तभी तो मेरा रोम-रोम 
ज़ार-ज़ार रोता है
पर
जाने क्यूँ 

लड़ते-लड़ते
मोहब्बत सब कुछ
समेट लेती है
और मेरा पूरा वजूद
आकंठ प्यार में 

डूब जाता है
अपने आँसू मैं तुम्हारी

आस्तीन में पोंछ
तुम्हारे सीने में छुप 

जाती हूँ
तुम भी मुस्कुरा कर 

अपनी उंगलियाँ मेरे बालों 
में उलझा देते हो
और हम दोनों भूल जाते हैं
कि आज क्या हुआ था !!

26 comments:

  1. और हम दोनों भूल जाते हैं
    कि आज क्या हुआ था !!

    कमाल की अभिव्यक्ति है. शायद इसीलिये इतने झगडे के बावजूद जिंदगी हंसती मुस्कराती रहती है. बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  2. वाह...और हम दोनों भूल जाते हैं
    कि आज क्या हुआ था !!
    स्त्री की क्षमाशीलता ही दाम्पत्य जीवन की सार्थकता है

    ReplyDelete
  3. बहुत ही खूबसूरत भावप्रधान रचना है, मानवीय संबंधों को बयां करती ! बधाई !

    ReplyDelete
  4. vijay ji ne mere liye likhne ko kuchh chhoda hi nahi,

    laajawaab ji,

    kunwar ji.

    ReplyDelete
  5. आपकी टिप्पणियाँ वापस मिली या नहीं?

    ReplyDelete
  6. और हम दोनों भूल जाते हैं
    कि आज क्या हुआ था !!

    शायद रूमानियत का यह भी रूप होता है.

    आकंठ डूबने के लिये भी तो कुछ पल उतराना ही होता है.
    शानदार रचना, गहन अनुभूतियों के साथ

    ReplyDelete
  7. वर्मा जी,
    पूछने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद...
    मेरी टिप्पणियाँ वापस नहीं मिली हैं....अभी तक...
    बस इंतज़ारकर रही हूँ मैं....

    ReplyDelete
  8. सितम ढाये भी वहीं जाते हैं, जहां कोई उनको झेल सकता है। इस शह मात के खेल में रोज हारने वाला ही अंतत: जीतता है, और रोज जीतने वाला अंत में शायद खुद को ठगा सा महसूस करता है।
    बहुत खूबसूरत रचना(दर्द खूबसूरत भी होता है!)
    आभार

    ReplyDelete
  9. कभी न खत्म होती थी जिनकी मीठी बातें
    अब बात बात पर करते हैं लड़ाई।

    यही तो फर्क पड़ता है , उम्र चढने पर।

    लेकिन
    जीवन के सब उपवन जब मुरझा जाते हैं
    तब पति पत्नी ही एक दुसरे का साथ निभाते हैं।

    बहुत सुन्दर लिखा आपने ।

    ReplyDelete
  10. तुम भी मुस्कुरा कर
    अपनी उंगलियाँ मेरे बालों
    में उलझा देते हो
    और हम दोनों भूल जाते हैं
    कि आज क्या हुआ था !!


    -अंत इतना सुन्दर...बेहतरीन भावों में भिगा गई यह रचना.

    ReplyDelete
  11. और हम दोनों भूल जाते हैं
    कि आज क्या हुआ था !!

    इसी का नाम तो प्यार है!

    ReplyDelete
  12. दर्द के वलवले
    उबलती सी आँखें
    और वो उड़ते हुए
    दिल के परखच्चे,

    ReplyDelete
  13. hnm...


    aap hi kaahe ladti hain ada ji...?

    ReplyDelete
  14. और हम दोनों भूल जाते हैं
    कि आज क्या हुआ था !!

    भूलने में ही भलाई जो है !!

    ReplyDelete
  15. वाह...वाह... एक सम्पूर्ण रचना। स्त्री की भावनाओं को बेहद खूबसूरती से शब्दों में समेटा गया है। बहुत खूब... हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  16. आज़ तेवर तीखे है मादाम के

    ReplyDelete
  17. अल्ल-बल्ल शब्द का प्रयोग गज़ब

    ReplyDelete
  18. शिकायत किससे..जीजा से या वक्त से।
    आओ शिकायत पत्र लिखें रक्त से।


    जज्बात से लबालब है

    काव्य रचना।

    ReplyDelete
  19. कमाल है।
    बस यही एक भूलना ही नही सीख पाये हम।

    ReplyDelete
  20. are waah...........pyar ka ye andaaz to andar tak bhigo gaya..........gazab ki prastuti.

    ReplyDelete
  21. वाह अदा जी!
    कितना कोमल भाव चटपटे अंदाज़ मे पेश किया है,कमाल।
    अपना एक विचार share करने से अपने आप को रोक नहीं पा रहा हूं:

    "ताअरुफ़-ओ- तकरार करने से है,
    वो किया कीजिये ये न किया कीजिये।"

    ReplyDelete
  22. wah di..roz-marra ki pati-patni ki chakh-makh ko kitni saadgi se likh diya aapne...bhavo ka sunuyojit prayog....aur ant me patni ji me aisi hi feelings kyu aa jati hai..ye baat aaj tak samajh nahi aayi???lekin yahi hota hai....kitni dusht hai na muhobbat?????sab kuchh samait leti hai...! bahut damdar prastuti..badhayi.

    ReplyDelete
  23. आपकी रचनायों दिल की बात कहती हैं हमारी आप से विनती है कि गद्दारो द्वरा दिए गय जख्मों से लहुलुहान भारत मां पर भी एक रचना लिख डालो वो भी यथाशीघ्र

    ReplyDelete
  24. और हम दोनों भूल जाते हैं
    कि आज क्या हुआ था !!

    प्यार का सागर गहरा हो तो झगड़े की बलखाती नदियाँ निर्विकार उसमें समाहित हो जाती हैं । इस तथ्य का अद्भुत प्रस्तुतीकरण ।

    ReplyDelete
  25. निश्चय ही आप बहुत सुन्दर और सटीक लिखती हैं ... कमाल की रचना (हमेशा की तरह)

    ReplyDelete
  26. बेहतर ! शायद यही सच्चा उपसंहार होता है ऐसी लड़ाई का, प्यार की लड़ाई का !
    और यदि अंत ऐसा हो तो लड़ना रोज ही जरूरी है..उसमें ही तो छुपे हैं प्यार के सौरभ-कण !

    ReplyDelete