Thursday, March 18, 2010

इतना तन्हाँ है, कितना तन्हाँ होगा...


अब और इस दिल का क्या होगा
इतना तन्हाँ है, कितना तन्हाँ होगा

सारे के सारे अक्स मुझे फ़रेब लगे 
कोई चेहरा तो कहीं सच्चा होगा

मुझे सच का आईना दिखाने वाले 
शायद तेरी आँखों का धोखा होगा

देखा कई बार मैंने पीछे मुड़ कर  
मेरे लिए भी कहीं कोई खड़ा होगा

हम उन आँखों को मय समझ बैठे 
कोई दीवाना भला मुझसा कहाँ होगा

कब आओगे आ भी जाओ मेरी जाँ
इतंजार कर इंतज़ार थक गया होगा

और अब मयंक कि चित्रकारी...
तस्वीरों को क्लिक करके बड़ा कर सकते हैं....



31 comments:

  1. मयंक की चित्रकारी अच्छी है। कैसे इत्ते चित्र बना लेता है मयंक। बहुत सुन्दर। गजल भी अच्छी लगी।
    इतंजार कर इंतज़ार थक गया होगाक्या जलवेदार प्रयोग है जैसे कभी पढ़ा था- छाहौं मांगत छांह( छाया भी छाया मांग रही है)

    ReplyDelete
  2. "सारे के सारे अक्स मुझे फ़रेब लगे
    कोई चेहरा तो कहीं सच्चा होगा

    मुझे सच का आईना दिखाने वाले
    शायद तेरी आँखों का धोखा होगा"


    बहुत सुन्दर गजल है!
    प्रत्येक शब्द हकीकत बयान कर रहा है!

    ReplyDelete
  3. वाह .....ada जी गज़ब का लिखतीं हैं आप .......!!

    ReplyDelete
  4. अब तो आपकी प्रविष्टियों की आवश्यकता-से बन गये हैं मयंक के चित्र ! बेहद खूबसूरत ।

    "सारे के सारे अक्स मुझे फ़रेब लगे
    कोई चेहरा तो कहीं सच्चा होगा "..
    बस इतना सोचते रहना बहुत है जीने के लिए !
    आभार गज़ल के लिए, चित्र के लिए भी ।

    ReplyDelete
  5. Bahut acchi gazal hai..dhanywaad.
    Mayank babu ki kalakari dekh kar andaza hota hai ....unke khayali ghode kitane tez daud jaten hai...Shubhkamanaae!

    ReplyDelete
  6. वाह...
    महताब बन गयी है किरण..आफताब की...

    ReplyDelete
  7. "देखा कई बार मैंने पीछे मुड़ कर"

    मुड़कर किसे देखता है मेरे दिल
    तेरा कौन है जो तुझे रोक लेगा ...

    मयंक की चित्रकारी में निखार आते जा रहा है!

    उसे प्रोत्साहित करते रहें।

    ReplyDelete
  8. दिल ही तो है न संगो=खिश्त दर्द से भर न जाए क्यूँ..
    रोयेंगे हम हजार बार कोई हमें रुलाये क्यूँ...?


    रात एक महफ़िल में अपने बड़े अंकल पर लोगों को हंसता देखा तो दिल बड़ा दुखी हुआ...
    हंसने वाले भी कोई गैर नहीं थे...पर जाने दिया बस...

    ReplyDelete
  9. चांद तन्हां है, आसमान तन्हां,
    जिस्म तन्हां है और जा तन्हां,
    दूर अंधेरी राहों में,
    थरथराता रहा जहां तन्हां,
    राह देखा करेगा सदियों तक,
    छोड़ जाएं ये जहां तन्हां....

    मयंक हमेशा की तरह लाजवाब...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  10. सुन्दर ग़ज़ल/रचना...
    बधाई...

    ReplyDelete
  11. मुझे सच का आईना दिखाने वाले
    शायद तेरी आँखों का धोखा होगा...
    बहुत सुंदर,खूबसूरत लाइनें.

    ReplyDelete
  12. क्या बात है...आनन्द आ गया!

    ReplyDelete
  13. मुझे सच का आईना दिखाने वाले
    शायद तेरी आँखों का धोखा होगा

    बहुत लाजवाब.

    चित्र बहुत लाजवाब, भविष्य का नामी चित्रकार दिखाई देरहा है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  14. सारे के सारे चहरे फरेब लगे ....
    अक्श सच्चे कहाँ से लगेंगे .....

    मगर सच्चे दिल वाले सच्चे दिल से सच्चे दिल को ढूंढें ...सच्चे दिल मिलेंगे...जरुर मिलेंगे ...
    रास्ता जरुर काई बार झूठ से होते हुए गुजरता है

    ReplyDelete
  15. कब आओगे आ भी जाओ मेरी जाँ
    इतंजार कर इंतज़ार थक गया होगा

    बहुत खूब ग़ज़ल कही है....खूबसूरत

    ReplyDelete
  16. चित्रकारी के साथ कविता को पढ़ने का मजा ही कुछ और हो जाता है।

    ReplyDelete
  17. देखा कई बार मैंने पीछे मुड़ कर
    मेरे लिए भी कहीं कोई खड़ा होगा
    बहुत सुंदर कविता, मै कल भी आया ओर काफ़ी इंतजार किया आप के ब्लांगर के दुवारे बेठा रहा कि कब खुल कब पढू ओर फ़िर मेरा लेपटाप ही हेंग हो गया..... आज भी काफ़ी समय लगा,

    ReplyDelete
  18. इतंजार कर इंतज़ार थक गया होगा
    ...क्या बात कही है ?...

    ReplyDelete
  19. "सारे के सारे अक्स मुझे फ़रेब लगे
    कोई चेहरा तो कहीं सच्चा होगा

    मुझे सच का आईना दिखाने वाले
    शायद तेरी आँखों का धोखा होगा"


    क्या कहा जा सकता है, वाह के अलावा!

    और अगर गुस्ताखी करूं तो ये के,

    ’आईना घिस जायेगा अब और न बुहारो यारों,
    गर्द चेहेरे पे है,इक हाथ फ़िरा लो यारो.

    मैं तो गुजर जाउंगा नाकामियां अपनी लेके,
    तुम को तो रहना है,इस चमन को सवांरो यारों।’

    ReplyDelete
  20. बहुत सुन्दर रचना और मयंक की चित्रकारी के तो क्या कहने . बहुत बढ़िया ... बालक होनहार है
    महेन्द्र मिश्र
    समयचक्र - चिट्ठी चर्चा .

    ReplyDelete
  21. देखा कई बार मैंने पीछे मुड़ कर
    मेरे लिए भी कहीं कोई खड़ा होगा ...Aah!

    ReplyDelete
  22. कब आओगे आ भी जाओ मेरी जाँ
    इतंजार कर इंतज़ार थक गया होगा

    बहुत खूब ग़ज़ल कही है....खूबसूरत

    ReplyDelete
  23. kya sochta hai e dil???
    kya sawaal karta hai???
    he muhobaat to sabhi ka...
    bura haal karta hai.....!!

    ReplyDelete
  24. दिल को छू लेने वाली कविता है.
    "देखा कई बार मैंने पीछे मुड़ कर मेरे लिए भी कहीं कोई खड़ा होगा."

    ReplyDelete
  25. अदाजी आपसे एक दिल कि बात कहना चाहता हुं कि आपने मीना कुमारी कि तस्वीर डाल कर हमे घायल कर दिया. अजी हम तो मीना कुमारी के दिवाने है.

    ReplyDelete
  26. Mayank ke chitron ka to koi sani nahin di...
    haan lekin aaj gazal me wo jalwa nahin dikha.. jhooth nahin bolunga.
    aap naraz to nahin hongeen na? :)

    ReplyDelete
  27. चित्रकारी औऱ कविता का मेल अदभुत है.....

    ReplyDelete
  28. अद्भुत!...

    तुम संगीत को अपना लो.. पूरी तरह... ओढ़ लो संगीत की चादर...और मस्त बँवरी होकर गीत संगीत रंग में रंग जाओ...

    ReplyDelete
  29. इंतज़ार का यह क्रिया और संज्ञा दोनो के रूप मे प्रयोग अच्छ्हा लगा । कविता मे ऐसे ही प्रयोग किये जाने चाहिये इसलिये कि हर शब्द एक नया अर्थ देता है ।

    ReplyDelete