तुम कितनी
खूबसूरत हो
ये कोई उनके
दिल से पूछे
सबके दिलों में
बसने वाली
सबकी धडकनों
में रहने वाली
हर दिल में
तुम्हारी ही चाहत
करवटें ले
रही है
सभी दीवाने हुए
जाते हैं
सभी दीवाने हुए
जाते हैं
सबके दिल
हर पल तुम्हारा
ही नाम ले रहे हैं
आज कोई पूछ ही
ले उनकी
धड़कनों से
हर कोई क्यूँ है
उसका
दीवाना !!!
.
.
.
.
.
.
.
.
न कोई करार
मांगता है
न बहार
मांगता है
जिसे देखो
ज़िन्दगी के बदले
बस उसका
प्यार मांगता है
.
.
.
.
.
.
लेकिन
एक हादसे में
वो जब चली गई,
दीवाने
कितने दीवाने
हो गए
उसे पाने के लिए
होश तक
गवाँ बैठे
लेकिन
जो चला जाता
वो क्या
कभी लौट कर
आया है ???
वो चली तो
गई
गई
लेकिन
उसके दीवानों
की हालत मुझसे
देखी नहीं गई
दिल पर पत्थर
रख कर
मैं
ये मंजर लाई हूँ
या ख़ुदा मुझे
माफ़ कर
मेरे गुनाह
साफ़ कर
आइये
बताएं आपको
उसके आशिक
कितने परेशान
हैं !!
उनका दिल इस खूबसूरत
नाजनीन की
याद में कितना
ज़ार-ज़ार
रो रहा है ...
आपसे
दरख्वास्त है
बस दो
मिनट के
मौन का
आमीन...!!!
.
.
.
ज़रा नीचे जाइए
इस खूबसूरत
बाला (बला)
के दर्शन
बाला (बला)
के दर्शन
कर आइये
अल्लाह इस
नामुराद को
नामुराद को
जन्नत बक्शे.....
:):)
:):)