Wednesday, December 15, 2010

ख़ूबसूरती के ताज़ा-तरीन आयाम ...!!!


भारत में ख़ूबसूरती की परिभाषा बहुत ज्यादा बदलती नज़र आ रही है..,
आप क्या कहते हैं..?

चित्र गूगल से सभार...

11 comments:

  1. हा! हा! हा! मात्र इस एक चित्र से आपको भारत में खूबसूरती की परिभाषा बदलती नजर आने लगी या फिर ऐसे चित्र और भी हैं आपकी नज़र में. वैसे सच कहूँ तो अपने पडोसी देश में इसी को खूबसूरती कहते हैं.

    ReplyDelete
  2. अच्छा है जी बदलाव ही जीवन है..

    ReplyDelete
  3. न सुन्दरता, न ताजा तरीन और न ही आयाम।

    हाँ नहीं तो।

    ReplyDelete
  4. इसे आप किस नज़रिये से देख रहे/रहीं है यह निर्भर करता है भारत के संदर्भ में स्पष्ट करना ज़रूरी है..!!

    ReplyDelete
  5. हा हा हा, चित्र तो बहुत चुन कर लायी है आप. ऐसे बदलते आयाम पर कोई क्या कहे?

    ReplyDelete
  6. शारीरिक विसंगति होना अलग बात है लेकिन कृत्रिमता के बारे में कहें तो - अति सर्वत्र वर्ज्यते। ये अच्छा हुआ कि आज आपने ’हाँ नहीं तो..!!’ नहीं लिखा।

    ReplyDelete
  7. विचार शून्य सही कह रहे हैं...

    पाकिस्तानियों की हद दर्जे तक मेकअप करने की यह लत भारत वासियों में भी आती जा रही है...

    प्रेमरस.कॉम

    ReplyDelete
  8. Itna mekup bhi kisi fuhadpan se kam nahi hai.

    ReplyDelete
  9. मुझे तो ये हिजडे से लग रहे हैं।

    ReplyDelete
  10. नो कमेन्ट प्लीज !

    ReplyDelete