Friday, November 22, 2013
Tuesday, November 19, 2013
Did You Know That When A Google Employee Dies…
http://www.tydknow.com/did-you-know-that-when-a-google-employee-dies/
Did You Know That When A Google Employee Dies…
september 6, 2013 by eleanor
Google is famous for having a great company policy towards its employees. They are provided with different kind of benefits such as fitness subscriptions, free food, car washes, laundry service and many more. Now they are offering something quite unique to their US employees : when a person passes away, their spouse would receive 10 years of half pay. And this is not all Google is offering : the children of a deceased employee will be paid $1000 per month until they are 19 years old with the option of extending the time period if the child is in full time school.
Google stated the new policy is meant to ensure a family’s well being in case of unpredictable events such as sudden death, although the company would not directly benefit from it. Google’s management also pointed out that the main purpose of the policy is not to attract more potential candidates but it is yet considered as a positive side effect.
Monday, November 18, 2013
लज्जा (shame)....संस्मरण
सारा दिन, घन्ना और छेनी की आवाज़ आती रहती थी । बड़े-बड़े चट्टान निकल आये थे कूएँ के अंदर, और उनको तोड़ने का एक ही उपाय था, चट्टानों में छेनी-हथौड़े से सुराख बनाना, उनमें बारूद भरना, पलीता लगाना और आग लगा कर भागना । सारा दिन घमाके होते रहते थे । ये हो रहा था हमारे घर में जो कुँआ खोदा जा रहा था वहाँ । घर से बिलकुल लगा ही हुआ है हमारा कुँआ । कुँए की खुदाई के लिए, कई मिस्त्री और मजदूर लगे हुए थे । उन मजदूरों में एक कुली का नाम 'मज़हर' था, मुसलमान था (इसका ज़िक्र बाद में आएगा इसलिए अभी बता दे रही हूँ) । पलीतों में आग लगा कर सारे मिस्त्री-कुली, घर के अन्दर भाग आते थे और धमाकों का इंतज़ार करते थे । कुँआ के अन्दर चट्टान, पत्थरों में तब्दील हो जाते थे, जिन्हें बाद में बाहर निकाला जाता था । कुछ पत्थर आँगन में भी आ गिरते थे ।कुछ धमाके इतने तेज़ होते कि, घर की दीवार तक दरक गयी...आज भी वो दरकी हुई दीवार, नज़र आती है ।
एक दिन, ऐसे ही धमाकों के बीच, कुछ और धमाके सुनाई पड़ने लगे । किसी ने सोचा ही नहीं था कि ये धमाके सांप्रदायिक ताक़तों के कुटिल मंसूबों के हैं । बाबा, कुछ दिनों के लिए गाँव गए थे और उसी दिन वो राँची वापिस आ रहे थे । ट्रेन से उतर कर स्टेशन से जब वो बाहर आये, तो कोई सवारी उन्हें नहीं मिली । कोई और उपाय नहीं था इसलिए पैदल ही उन्होंने रास्ता तय करना शुरू कर दिया । रास्ते में हर तरफ सन्नाटा था, तोड़-फोड़ के आसार साफ़ नज़र आ रहे थे । टूटी हुई कांच की बोतलें, कहीं जूते, आग, कपड़े क्या नहीं था । हर घर का दरवाज़ा बंद था, हाँ, कहीं-कहीं कोई खिड़की, हलकी सी खुली होती और उसके पीछे होती, अन्वेषी, सहमी सी आँखें, जो नज़र मिलते ही खिड़की बंद कर लेती ।ये सब मिल कर बता रहे थे कि अभी-अभी विनाश यहाँ से होकर गुज़रा है...
इतने में एक पुलिस की गाड़ी आकर, बिलकुल बाबा के पास रुकी । ये गश्त लगाने वाली टुकड़ी थी।बाबा को रोक कर, पुलिस वालों ने सख्ती से कहा, आपको मालूम नहीं, बाहर निकलना मना है, पूरे शहर में, १४४ धारा लागू है ? बाबा ने अपनी अनभिज्ञता बताई तो पुलिस की जीप ने उनको, घर तक छोड़ आने का जिम्मा ले लिया..और उनकी गाडी में बाबा घर आ गए...
इतने में एक पुलिस की गाड़ी आकर, बिलकुल बाबा के पास रुकी । ये गश्त लगाने वाली टुकड़ी थी।बाबा को रोक कर, पुलिस वालों ने सख्ती से कहा, आपको मालूम नहीं, बाहर निकलना मना है, पूरे शहर में, १४४ धारा लागू है ? बाबा ने अपनी अनभिज्ञता बताई तो पुलिस की जीप ने उनको, घर तक छोड़ आने का जिम्मा ले लिया..और उनकी गाडी में बाबा घर आ गए...
हिन्दू मोहल्ला है हमारा, उससे कुछ ही दूर रांची की पहाड़ी है और उसके नीचे, मुस्लिम मोहल्ला । बात थोड़ी पुरानी है, हमारे घर के बाद ही खेत शुरू हो जाते थे, इसलिए हिन्दू मोहल्ले और मुस्लिम मोहल्ले के बीच खाली खेत ही थे, कोई घर नहीं था । अब तो खेत रहे नहीं...मकानों का जाल बन गया है । हाँ तो, कुल मिला कर बात ये हुई कि, हिन्दू-मुस्लिम रायट हो चुका था । पूरा शहर श्मशान की तरह, कभी खामोश हो जाता और कभी हादसों से आबाद । रात में कभी 'जय बजरंग बली की आवाज़ गूंजती और कभी अल्लाह हो अकबर...और इन गूंजों के बीच, गूंजती मौत की चीख, फिर मौत का सन्नाटा, और हलाक़ होती मानवता के अनगिनत आर्तनाद...
उन दिनों, हमारे मोहल्ले में, हमारा घर सबसे सुरक्षित घर माना जाता था । इसलिए पूरे मोहल्ले ने मिलकर फैसला किया कि बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए रात में, मोहल्ले की औरतें और बच्चे, हमारे घर में सोया करेंगे । बाकि पुरुष बारी-बारी से घर के बाहर पहरा दिया करेंगे । फिर क्या था, छत पर पत्थर, ईंट का जमावड़ा कर लिया गया । अगर कोई आतताई आये तो पत्थर फेंके जायेंगे ।घर के चारों तरफ कई हज़ार वाट के बल्ब लग गए और हथियारों के लिए जितनी भी लोहे की छड़ें थीं सबको नुकीला बना कर एक जगह इकट्टा कर लिया गया । जितनी बंदूकें मिल सकती थी, लायीं गयीं ।भाला-बरछा, तलवार जो भी हथियार जिसके पास था सब जमा कर लिए गए...
शाम को सब अपने-अपने घरों में, खाना खा लेते और हमारे घर आ जाते । औरतें, बच्चे कई कमरों में बँट जाते, कोई ज़मीन पर, तो कोई पलंग पर, जिसे जहाँ जगह मिलती सो जाता और सारे पुरुष बारी-बारी से पहरा देते । ये सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा...सभी सुरक्षित थे..
शहर में कई दिनों तक १४४ लगा रहा । जीवन अस्त-व्यस्त कम, भयभीत ज्यादा रहा । दो-तीन दिनों के बाद, एक शाम, हमारे घर के सामने का गेट खुला । सबकी आशंकित नज़र उधर घूम गयी । देखा तो कुली मज़हर चला आ रहा था । उसे देखते ही सबके जबड़े गुस्से से भींच गए और नथुने फड़फड़ाने लगे । पूरे घर में गुस्से की एक लहर ही दौड़ गयी । हाथों के हथियारों की पकड़ मजबूत हो गयी । बाबा वहीँ थे, उन्होंने कड़े शब्दों में, सबको मना कर दिया, कोई कुछ नहीं करेगा । न चाहते हुए भी सभी चुप हो गए । मज़हर धीरे-धीरे चलता हुआ क़रीब आ गया तो बाबा ने पूछा, का बात है मज़हर, ई समय और ऐसा माहौल में तुम यहाँ काहे आये हो ? मजहर कहने लगा 'हुजूर, सहर आये थे, काम था, लेकिन अब घर जाने के लिए कोई गाडी नहीं मिल रहा है, रात भी होने लगा है । कहाँ जाते ईसीलिये, आपके पास चले आये हैं । रात भर रुकने दीजिये, सुबह हम चल जायेंगे । अब अतिथि अगर दुश्मन भी हो तो, हमारी परंपरा को कैसे त्यागा जा सकता था ? बाबा ने कह दिया, देखो, वैसे तो माहौल ठीक नहीं है, लेकिन जब हमारे घर आ ही गए हो तो ठहर सकते हो । लेकिन सुबह चले जाना, हम ज्यादा देर तक नहीं रोक सकेंगे लोगों को । मज़हर कृज्ञता से भर उठा । उसे एक जगह दे दी गई सोने के लिए और वो अपना झोला सम्हालता, वहीँ पर पसरने को तैयार हो गया...
उसका इस तरह अप्रत्याशित आना, मेरे चाचा को बिलकुल नहीं सुहा रहा था । उन्होंने पूछ ही लिया ऐसा कौन काम आ गया शहर में कि तुम अपना जान जोखिम में डाल कर चले आए, मजहर ? मज़हर ढंग से जवाब नहीं दे पाया था । चाचा ने ये भी गौर किया कि मज़हर अपने झोले को एक पल भी नहीं छोड़ रहा था । मज़हर को अब जम्हाई आने लगी थी । हमको नींद आ रहा है, अब तनी सुत लेते हैं, बोल कर मजहर सोने का उपक्रम करने लगा । चाचा ने कह ही दिया, गजब बात है मजहर, तुम एतना भारी खतरा में हो और तुमको नींद आ रहा है !! मज़हर ने बाबा की तरह इशारा करके कहा 'जब हजूर हैं तो काहे बिन मतलब चिंता करें' । चाचा ने कुछ कहा नहीं, लेकिन उनके दिमाग में शक का कीड़ा कुलबुला रहा था । मज़हर को हर तरह का आश्वासन देकर बाबा वहाँ से चले गए । मेरे चाचा अब भी आश्वस्त नहीं थे । उन्हें दाल में काला नज़र आ रहा था । बाबा के जाते ही, चाचा ने मज़हर से पूछा, तुम्हरा झोला में का है, एको मिनिट उसको नहीं छोड़ रहे हो ? इतना पूछना था कि मज़हर की आँखों में भय की परछाईं दौड़ गई । उसका चेहरा सफ़ेद हो गया और ऊपर से नीचे तक वो दोषी नज़र आने लगा । जो मज़हर अभी तक बहुत आश्वस्त और निश्चिन्त नज़र आ रहा था इस एक साधारण से सवाल से हिला हुआ दिख रहा था । अब मेरे चाचा का शक पूरी तरह यक़ीन में बदल गया । उन्होंने मज़हर से अपना झोला देने को कहा । 'नहीं' मज़हर ने जोर से कहा और झोले को और भी कस कर पकड़ लिया..लेकिन मेरे चाचा कहाँ मानने वाले थे...
चाचा ने कुछ और लोगों को भी उसी कमरे में बुला लिया और कह दिया कि मज़हर के झोले की तलाशी लेनी ही होगी । खुद को इतने लोगों के बीच में फंसा देख, मज़हर जाने की जिद्द करने लगा । कहने लगा, हजूर, हम सोच रहे हैं कि हम पैदले निकल जाते हैं, पहुँचिये जायेंगे । काहे बिना मतलब आप लोगों को तपलिक देंगे । आप लोगों को भी असुबिस्ता हो रहा है । हम कहीं दोसरा जगह रह लेंगे ।कमरे में भरे लोगों में अब रोष बढ़ने लगा था । शक का माहौल अब और गहरा गया था । ज़रूर कोई बात है, झोला दिखाने में क्या दिक्कत हो सकती है? और झोला दिखाने कि बजाय, मज़हर चले जाने की जिद्द कर रहा है । वो भी ऐसे माहौल में, "का रे हिंयां आने से पाहिले ई बात नहीं सूझा था ? अभी तक तो तुम सोने के लिए छटपटा रहे थे, बड़का नींद आ रहा था और झोला देखाने का नाम से भाग रहे हो ? ई झोला तो अब हमको देखना ही है । मेरे चाचा बिफर पड़े, मजहर वहां से निकलने की कोशिश करने लगा, लेकिन मज़हर का निकलना वहां से इतना आसान नहीं था अब । चाचा ने पूछा, अईसन कौन चीज़ है उसमें कि तुमको देखाने में एतना पिरोब्लेम ही रहा है ? 'गौमांस" है मालिक, बच्चा लोग के लिए लिए थे, मज़हर बोल पड़ा । आपलोग ब्रह्मण हैं, कैसे छुएंगे ? चाचा को इस बात से कोई तसल्ली नहीं हुई, कहने लगे ' बाह रे मजहर बाबू, सबका जान सांसत में पड़ा हुआ है और तुमको सिकार खाना सूझ रहा है । और ई मीट कल तक खराब नहीं हो जाएगा...? मज़हर सीधे-सीधे झोला दे दो, यहाँ रायट हो रहा है, कोनो मजाक नहीं हो रहा है, ऐसा टाइम में तुमको मीट खाने का सूझा है । हम भी तो देखें गौमांस कैसा होता है, आज तक नहीं देखें हैं । चाचा ने अपनी बात कह दी, और मजहर से झोला ले लेने का आदेश भी दे दिया । लोगों ने मज़हर से झोला छीन कर मेरे चाचा के हाथ में दे दिया । चाचा ने ऊपर से ही झोला टटोलना शुरू कर दिया था । दो बहुत ही सख्त और गोल चीज़ें थीं उसमें । चाचा ने कहा. गौमांस एतना कड़ा होता है का मजहर ? मज़हर का चेहरा सफ़ेद से और सफ़ेद होता जा रहा था । चाचा ने हाथ डाल कर दोनों चीज़ें, निकाल ही लीं । उन चीज़ों के देखते ही सबके होश उड़ गए, चाचा के हाथ में दो जिंदा बम थे । बाहर रात गहराती जा रही थी...अंधेरों में जलती मशालें और जय घोष शुरू होने लगा था...
अब मज़हर, की जान पर बन आई थी । लोग उसे काट डालने को तैयार हो गए थे । ये ख़बर बाबा को दी गई । बाबा वहां पहुँच गए, अपने विश्वास और भरोसे की लाश उन्हें सामने दिखाई दे रही थी । कोई भी मज़हर को जिंदा छोड़ने के मूड में नहीं था, लेकिन मेरे घर में किसी का कत्ल हो जाए, वो भी मेरे बाबा के होते हुए, फिर चाहे वो कोई विश्वासघाती ही क्यूँ न हो...ऐसा हो नहीं सकता था...
बाबा ने सख्त आदेश दे दिए, कोई कुछ नहीं करेगा इसको । इससे पूछो, इसको किसने भेजा है ? लोग अब मज़हर की धुनाई करने लगे । जितनी जल्दी बताओगे, किसने तुम्हें भेजा है, उतना ही कम पिटोगे तुम । मज़हर भरभरा कर सब उगलने लगा, खलील शाह ने भेजा है हुज़ूर, जिसका रांची पहाड़ी के नीचे बारूद का कारखाना है । हुजुर ऊ लोग को मालूम है, ई घर में रात में, जनाना लोग और बच्चा लोग सोने आता है । वही लोग हमको ई दू ठो बम दिए थे और कहे थे, जब सब, बच्चा और औरत लोग सो जाएँ तो दोनों बम चला कर भाग आना । मजहर अब उगलता जा रहा था, ऐसी निर्मम साज़िश, ऐसे कुत्सित विचार, बच्चों और महिलाओं की हत्या का प्लान । सबका खून ही खौल गया और मज़हर को ख़तम करने को सब आमादा हो गए..लेकिन बाबा ने सबसे कह दिया, मेरे घर में ये काम बिलकुल नहीं होगा । मज़हर से उन्होंने साफ़ साफ़ कह दिया, तुमको हम सुबह-सुबह छोड़ आवेंगे हिन्दू मोहल्ला से बाहर तक, उसके बाद हमरा कोई जिम्मेवारी नहीं होगा...और एक बात याद रखना, आज के बाद तुम कभी भी हमको अपना चेहरा नहीं दिखाओगे...मज़हर को अपने जान के बच जाने की ख़ुशी ज़रूर हुई होगी लेकिन उसकी मरी हुई आत्मा का क्या हुआ होगा । खुद अपनी नज़र में गिरा हुआ मजहर, बिना मौत ही मरा हुआ नज़र आ रहा था...
उस रात कोई नहीं सोया । वो रात, राहत की रात थी । सब यही सोचते रहे, आज हम बच गए, हमारे बच्चे हमारी औरतें बच गयीं..लेकिन कहीं तो कोई खून हुआ था, भरोसे का, यकीन का..
सुबह-सुबह बाबा मज़हर को लेकर खेतों की तरफ निकल गए । सब मना कर रहे थे बाबा को । आपको का ज़रुरत है जाने का । ई कमीना अपने आप चला जाएगा...जाने दीजिये इसको, इसको पहुंचाने जाने का, का ज़रुरत है ? मेरे चाचा बहुत खुन्नस खा रहे थे लेकिन बाबा को ज्यादा कुछ कह भी नहीं पा रहे थे। सब मजहर को खा जाने वाली नज़र से देख रहे थे लेकिन बाबा ने कहा हम जुबान दे चुके हैं, इसको यहाँ से बाहर छोड़ कर आने का, इसलिए हमको जाना ही होगा...
बाबा और मज़हर, पहाड़ी की ओर बढ़ते जा रहे थे । हिन्दू मोहल्ला दूर होता जा रहा था और, मुसलमान मोहल्ला पास । मोहल्लों की सरहद पर पहुँचते ही, बाबा ने मजहर से कहा अब तुम जाओ । लेकिन यकायक मजहर जोर-जोर से चिल्लाने लगा, अरे जल्दी आओ रे, काफिर आया है रे, अरे आओ रे, मारो रे !!! मज़हर को इस तरह पैंतरा बदलते देख एक बार के लिए बाबा भी अचकचा गए लेकिन उनको बात, बहुत जल्दी समझ में आ गई कि धोखा देना कुछ लोगों की फितरत ही होती है । बाबा ने देखा, लोगों का जत्था, अल्लाह हो अकबर करता हुआ, भाले-गंडासे लिए दौड़ता चला आ रहा है । बाबा भी पलट कर पूरी रफ़्तार से घर की तरफ भागे । हमारे घर के भी लोग देख ही रहे थे । इधर से भी मेरे चाचा अपने कुछ लोगों के साथ बाबा की तरफ दौड़ पड़े । बाबा पूरी रफ़्तार से दौड़ रहे थे और मुसलामानों का हुजूम अपनी रफ़्तार से । अब बाबा उनकी पकड़ से बहुत दूर आ चुके थे । आतताईयों ने भी देख ही लिया था कि बाबा को बचाने, आने वालों की संख्या भी कुछ कम नहीं । वो वहीँ रुक गए और बाबा हाँफते हुए घर पहुँच ही गए । उन्होंने मजहर को, जिंदा बचा कर भी मरते हुए देख लिया ।कुछ मौतें बस हो जातीं हैं, लोग उनपर रोते नहीं हैं, क्योंकि ऐसी मौतों में शरीर नहीं मरता, अंतरात्मा मर जाती है, आँखों की लज्जा मर जाती है...
सबको बाबा पर बहुत गुस्सा आ रहा था । कह रहे थे लोग, आपके सिद्धांतों ने आज आपकी जान ले ली होती । कुछ तो ये भी कह रहे थे, ऐसा भी क्या ज़बान देना कि, जान पर बन आये !! मेरे चाचा, अभी तक दांत पीस रहे थे, लेकिन मेरे बाबा घर के सारे बच्चों को बिठा का कहानी सुना रहे थे...
एक साधू-महात्मा थे । वो नदी में स्नान कर रहे थे । उन्होंने देखा एक बिच्छू, पानी में डूब रहा है । साधू ने अपने हाथों में उस बिच्छू को बहुत सावधानी से उठा लिया और उसे किनारे पहुंचाने लगे । लेकिन बिच्छू, तो बिच्छू था, उसने साधू के हाथ में डंक मार दिया... फिर……
हाँ नहीं तो..!!
उन दिनों, हमारे मोहल्ले में, हमारा घर सबसे सुरक्षित घर माना जाता था । इसलिए पूरे मोहल्ले ने मिलकर फैसला किया कि बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए रात में, मोहल्ले की औरतें और बच्चे, हमारे घर में सोया करेंगे । बाकि पुरुष बारी-बारी से घर के बाहर पहरा दिया करेंगे । फिर क्या था, छत पर पत्थर, ईंट का जमावड़ा कर लिया गया । अगर कोई आतताई आये तो पत्थर फेंके जायेंगे ।घर के चारों तरफ कई हज़ार वाट के बल्ब लग गए और हथियारों के लिए जितनी भी लोहे की छड़ें थीं सबको नुकीला बना कर एक जगह इकट्टा कर लिया गया । जितनी बंदूकें मिल सकती थी, लायीं गयीं ।भाला-बरछा, तलवार जो भी हथियार जिसके पास था सब जमा कर लिए गए...
शाम को सब अपने-अपने घरों में, खाना खा लेते और हमारे घर आ जाते । औरतें, बच्चे कई कमरों में बँट जाते, कोई ज़मीन पर, तो कोई पलंग पर, जिसे जहाँ जगह मिलती सो जाता और सारे पुरुष बारी-बारी से पहरा देते । ये सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा...सभी सुरक्षित थे..
शहर में कई दिनों तक १४४ लगा रहा । जीवन अस्त-व्यस्त कम, भयभीत ज्यादा रहा । दो-तीन दिनों के बाद, एक शाम, हमारे घर के सामने का गेट खुला । सबकी आशंकित नज़र उधर घूम गयी । देखा तो कुली मज़हर चला आ रहा था । उसे देखते ही सबके जबड़े गुस्से से भींच गए और नथुने फड़फड़ाने लगे । पूरे घर में गुस्से की एक लहर ही दौड़ गयी । हाथों के हथियारों की पकड़ मजबूत हो गयी । बाबा वहीँ थे, उन्होंने कड़े शब्दों में, सबको मना कर दिया, कोई कुछ नहीं करेगा । न चाहते हुए भी सभी चुप हो गए । मज़हर धीरे-धीरे चलता हुआ क़रीब आ गया तो बाबा ने पूछा, का बात है मज़हर, ई समय और ऐसा माहौल में तुम यहाँ काहे आये हो ? मजहर कहने लगा 'हुजूर, सहर आये थे, काम था, लेकिन अब घर जाने के लिए कोई गाडी नहीं मिल रहा है, रात भी होने लगा है । कहाँ जाते ईसीलिये, आपके पास चले आये हैं । रात भर रुकने दीजिये, सुबह हम चल जायेंगे । अब अतिथि अगर दुश्मन भी हो तो, हमारी परंपरा को कैसे त्यागा जा सकता था ? बाबा ने कह दिया, देखो, वैसे तो माहौल ठीक नहीं है, लेकिन जब हमारे घर आ ही गए हो तो ठहर सकते हो । लेकिन सुबह चले जाना, हम ज्यादा देर तक नहीं रोक सकेंगे लोगों को । मज़हर कृज्ञता से भर उठा । उसे एक जगह दे दी गई सोने के लिए और वो अपना झोला सम्हालता, वहीँ पर पसरने को तैयार हो गया...
उसका इस तरह अप्रत्याशित आना, मेरे चाचा को बिलकुल नहीं सुहा रहा था । उन्होंने पूछ ही लिया ऐसा कौन काम आ गया शहर में कि तुम अपना जान जोखिम में डाल कर चले आए, मजहर ? मज़हर ढंग से जवाब नहीं दे पाया था । चाचा ने ये भी गौर किया कि मज़हर अपने झोले को एक पल भी नहीं छोड़ रहा था । मज़हर को अब जम्हाई आने लगी थी । हमको नींद आ रहा है, अब तनी सुत लेते हैं, बोल कर मजहर सोने का उपक्रम करने लगा । चाचा ने कह ही दिया, गजब बात है मजहर, तुम एतना भारी खतरा में हो और तुमको नींद आ रहा है !! मज़हर ने बाबा की तरह इशारा करके कहा 'जब हजूर हैं तो काहे बिन मतलब चिंता करें' । चाचा ने कुछ कहा नहीं, लेकिन उनके दिमाग में शक का कीड़ा कुलबुला रहा था । मज़हर को हर तरह का आश्वासन देकर बाबा वहाँ से चले गए । मेरे चाचा अब भी आश्वस्त नहीं थे । उन्हें दाल में काला नज़र आ रहा था । बाबा के जाते ही, चाचा ने मज़हर से पूछा, तुम्हरा झोला में का है, एको मिनिट उसको नहीं छोड़ रहे हो ? इतना पूछना था कि मज़हर की आँखों में भय की परछाईं दौड़ गई । उसका चेहरा सफ़ेद हो गया और ऊपर से नीचे तक वो दोषी नज़र आने लगा । जो मज़हर अभी तक बहुत आश्वस्त और निश्चिन्त नज़र आ रहा था इस एक साधारण से सवाल से हिला हुआ दिख रहा था । अब मेरे चाचा का शक पूरी तरह यक़ीन में बदल गया । उन्होंने मज़हर से अपना झोला देने को कहा । 'नहीं' मज़हर ने जोर से कहा और झोले को और भी कस कर पकड़ लिया..लेकिन मेरे चाचा कहाँ मानने वाले थे...
चाचा ने कुछ और लोगों को भी उसी कमरे में बुला लिया और कह दिया कि मज़हर के झोले की तलाशी लेनी ही होगी । खुद को इतने लोगों के बीच में फंसा देख, मज़हर जाने की जिद्द करने लगा । कहने लगा, हजूर, हम सोच रहे हैं कि हम पैदले निकल जाते हैं, पहुँचिये जायेंगे । काहे बिना मतलब आप लोगों को तपलिक देंगे । आप लोगों को भी असुबिस्ता हो रहा है । हम कहीं दोसरा जगह रह लेंगे ।कमरे में भरे लोगों में अब रोष बढ़ने लगा था । शक का माहौल अब और गहरा गया था । ज़रूर कोई बात है, झोला दिखाने में क्या दिक्कत हो सकती है? और झोला दिखाने कि बजाय, मज़हर चले जाने की जिद्द कर रहा है । वो भी ऐसे माहौल में, "का रे हिंयां आने से पाहिले ई बात नहीं सूझा था ? अभी तक तो तुम सोने के लिए छटपटा रहे थे, बड़का नींद आ रहा था और झोला देखाने का नाम से भाग रहे हो ? ई झोला तो अब हमको देखना ही है । मेरे चाचा बिफर पड़े, मजहर वहां से निकलने की कोशिश करने लगा, लेकिन मज़हर का निकलना वहां से इतना आसान नहीं था अब । चाचा ने पूछा, अईसन कौन चीज़ है उसमें कि तुमको देखाने में एतना पिरोब्लेम ही रहा है ? 'गौमांस" है मालिक, बच्चा लोग के लिए लिए थे, मज़हर बोल पड़ा । आपलोग ब्रह्मण हैं, कैसे छुएंगे ? चाचा को इस बात से कोई तसल्ली नहीं हुई, कहने लगे ' बाह रे मजहर बाबू, सबका जान सांसत में पड़ा हुआ है और तुमको सिकार खाना सूझ रहा है । और ई मीट कल तक खराब नहीं हो जाएगा...? मज़हर सीधे-सीधे झोला दे दो, यहाँ रायट हो रहा है, कोनो मजाक नहीं हो रहा है, ऐसा टाइम में तुमको मीट खाने का सूझा है । हम भी तो देखें गौमांस कैसा होता है, आज तक नहीं देखें हैं । चाचा ने अपनी बात कह दी, और मजहर से झोला ले लेने का आदेश भी दे दिया । लोगों ने मज़हर से झोला छीन कर मेरे चाचा के हाथ में दे दिया । चाचा ने ऊपर से ही झोला टटोलना शुरू कर दिया था । दो बहुत ही सख्त और गोल चीज़ें थीं उसमें । चाचा ने कहा. गौमांस एतना कड़ा होता है का मजहर ? मज़हर का चेहरा सफ़ेद से और सफ़ेद होता जा रहा था । चाचा ने हाथ डाल कर दोनों चीज़ें, निकाल ही लीं । उन चीज़ों के देखते ही सबके होश उड़ गए, चाचा के हाथ में दो जिंदा बम थे । बाहर रात गहराती जा रही थी...अंधेरों में जलती मशालें और जय घोष शुरू होने लगा था...
अब मज़हर, की जान पर बन आई थी । लोग उसे काट डालने को तैयार हो गए थे । ये ख़बर बाबा को दी गई । बाबा वहां पहुँच गए, अपने विश्वास और भरोसे की लाश उन्हें सामने दिखाई दे रही थी । कोई भी मज़हर को जिंदा छोड़ने के मूड में नहीं था, लेकिन मेरे घर में किसी का कत्ल हो जाए, वो भी मेरे बाबा के होते हुए, फिर चाहे वो कोई विश्वासघाती ही क्यूँ न हो...ऐसा हो नहीं सकता था...
बाबा ने सख्त आदेश दे दिए, कोई कुछ नहीं करेगा इसको । इससे पूछो, इसको किसने भेजा है ? लोग अब मज़हर की धुनाई करने लगे । जितनी जल्दी बताओगे, किसने तुम्हें भेजा है, उतना ही कम पिटोगे तुम । मज़हर भरभरा कर सब उगलने लगा, खलील शाह ने भेजा है हुज़ूर, जिसका रांची पहाड़ी के नीचे बारूद का कारखाना है । हुजुर ऊ लोग को मालूम है, ई घर में रात में, जनाना लोग और बच्चा लोग सोने आता है । वही लोग हमको ई दू ठो बम दिए थे और कहे थे, जब सब, बच्चा और औरत लोग सो जाएँ तो दोनों बम चला कर भाग आना । मजहर अब उगलता जा रहा था, ऐसी निर्मम साज़िश, ऐसे कुत्सित विचार, बच्चों और महिलाओं की हत्या का प्लान । सबका खून ही खौल गया और मज़हर को ख़तम करने को सब आमादा हो गए..लेकिन बाबा ने सबसे कह दिया, मेरे घर में ये काम बिलकुल नहीं होगा । मज़हर से उन्होंने साफ़ साफ़ कह दिया, तुमको हम सुबह-सुबह छोड़ आवेंगे हिन्दू मोहल्ला से बाहर तक, उसके बाद हमरा कोई जिम्मेवारी नहीं होगा...और एक बात याद रखना, आज के बाद तुम कभी भी हमको अपना चेहरा नहीं दिखाओगे...मज़हर को अपने जान के बच जाने की ख़ुशी ज़रूर हुई होगी लेकिन उसकी मरी हुई आत्मा का क्या हुआ होगा । खुद अपनी नज़र में गिरा हुआ मजहर, बिना मौत ही मरा हुआ नज़र आ रहा था...
उस रात कोई नहीं सोया । वो रात, राहत की रात थी । सब यही सोचते रहे, आज हम बच गए, हमारे बच्चे हमारी औरतें बच गयीं..लेकिन कहीं तो कोई खून हुआ था, भरोसे का, यकीन का..
सुबह-सुबह बाबा मज़हर को लेकर खेतों की तरफ निकल गए । सब मना कर रहे थे बाबा को । आपको का ज़रुरत है जाने का । ई कमीना अपने आप चला जाएगा...जाने दीजिये इसको, इसको पहुंचाने जाने का, का ज़रुरत है ? मेरे चाचा बहुत खुन्नस खा रहे थे लेकिन बाबा को ज्यादा कुछ कह भी नहीं पा रहे थे। सब मजहर को खा जाने वाली नज़र से देख रहे थे लेकिन बाबा ने कहा हम जुबान दे चुके हैं, इसको यहाँ से बाहर छोड़ कर आने का, इसलिए हमको जाना ही होगा...
बाबा और मज़हर, पहाड़ी की ओर बढ़ते जा रहे थे । हिन्दू मोहल्ला दूर होता जा रहा था और, मुसलमान मोहल्ला पास । मोहल्लों की सरहद पर पहुँचते ही, बाबा ने मजहर से कहा अब तुम जाओ । लेकिन यकायक मजहर जोर-जोर से चिल्लाने लगा, अरे जल्दी आओ रे, काफिर आया है रे, अरे आओ रे, मारो रे !!! मज़हर को इस तरह पैंतरा बदलते देख एक बार के लिए बाबा भी अचकचा गए लेकिन उनको बात, बहुत जल्दी समझ में आ गई कि धोखा देना कुछ लोगों की फितरत ही होती है । बाबा ने देखा, लोगों का जत्था, अल्लाह हो अकबर करता हुआ, भाले-गंडासे लिए दौड़ता चला आ रहा है । बाबा भी पलट कर पूरी रफ़्तार से घर की तरफ भागे । हमारे घर के भी लोग देख ही रहे थे । इधर से भी मेरे चाचा अपने कुछ लोगों के साथ बाबा की तरफ दौड़ पड़े । बाबा पूरी रफ़्तार से दौड़ रहे थे और मुसलामानों का हुजूम अपनी रफ़्तार से । अब बाबा उनकी पकड़ से बहुत दूर आ चुके थे । आतताईयों ने भी देख ही लिया था कि बाबा को बचाने, आने वालों की संख्या भी कुछ कम नहीं । वो वहीँ रुक गए और बाबा हाँफते हुए घर पहुँच ही गए । उन्होंने मजहर को, जिंदा बचा कर भी मरते हुए देख लिया ।कुछ मौतें बस हो जातीं हैं, लोग उनपर रोते नहीं हैं, क्योंकि ऐसी मौतों में शरीर नहीं मरता, अंतरात्मा मर जाती है, आँखों की लज्जा मर जाती है...
सबको बाबा पर बहुत गुस्सा आ रहा था । कह रहे थे लोग, आपके सिद्धांतों ने आज आपकी जान ले ली होती । कुछ तो ये भी कह रहे थे, ऐसा भी क्या ज़बान देना कि, जान पर बन आये !! मेरे चाचा, अभी तक दांत पीस रहे थे, लेकिन मेरे बाबा घर के सारे बच्चों को बिठा का कहानी सुना रहे थे...
एक साधू-महात्मा थे । वो नदी में स्नान कर रहे थे । उन्होंने देखा एक बिच्छू, पानी में डूब रहा है । साधू ने अपने हाथों में उस बिच्छू को बहुत सावधानी से उठा लिया और उसे किनारे पहुंचाने लगे । लेकिन बिच्छू, तो बिच्छू था, उसने साधू के हाथ में डंक मार दिया... फिर……
हाँ नहीं तो..!!
Wednesday, November 13, 2013
'खीझ का रिश्ता'...(संस्मरण )
'देवा माय जी' 'अरे कुछो तो दे देऊ माय जी' ऐसी ही कुछ वो हाँक लगाता था, वो जब भी आता था | एक भिखारी जैसा दिखता है, वैसा ही दिखता था वो, उसके आने का वक्त करीब सुबह आठ से साढ़े आठ के बीच होता था, सबको उस वक्त अपने-अपने काम पर निकलने की जल्दी होती थी और ये हाँक !! सुनते ही, गुस्सा आ जाता था मुझे, ठीक वैसे ही जैसे, छप्पन भोग में कंकड़, हालांकि माँ पहले ही उसके लिए खाना निकाल कर रख देती थी, लेकिन उसे गेट तक ले जाने की जिम्मेवारी मेरी होती थी । एक तो कॉलेज पहुँचने की जल्दी रहती थी, और ऊपर से ये काम !! मैं कहती थी उससे 'जल्दी क्यों नहीं आते, साढ़े सात बजे आ जाया करो', तो बड़े आराम से वो कहता, 'ऊ समय तक नास्ता थोड़े न बना होगा तुमरा घर में'...सुन कर चिढ गयी में, 'अच्छा तो तुम नास्ता करने आते हो, ई कोई होटल है का ?' मैं भी जो भी मुंह में आया, बोल देती थी उससे...लगभग हर सुबह मेरी बकझक हो ही जाती थी उससे...लेकिन वो भी कम नहीं था, उलझता रहता था मुझसे...जब मैं कहती 'कल से हम नहीं देने वाले तुमको कुछो, चिल्लाते रहना'...बड़ी ढिठाई से कहता, 'हाँ ऊ तो हम चिल्लाईबे करेंगे'...और कभी जो मुझे देर हो जाए उसे खाना देने में...जोर-जोर से पुकारता ...'कहाँ गयी मईयाँ (झारखण्ड में मईयाँ बच्चियों को या बेटियों को कहा जाता है), अरे कान है कि नई, सुनाई देवथे कि नई', मैं खीझती हुई, दे ही आती थी, उसको उसका नाश्ता या खाना जो भी उसे वो मानता था ।
कभी कभी तो जान बूझ कर मैं देर कर देती...उसका ये कहना, कान है कि नई, सुनाई देवथे कि नई'...सुनने में मज़ा आ जाता था, ये सब वो बहुत ज़ोर देकर कहता, मानो मुझे मेरी कमियाँ गिना रहा हो, जब मैं खाना देने जाऊं तो, कहता था, 'हमको बिना चिल्ल्वाये , कभी खाना नहीं देती हो मईयाँ तुम'...और मैं अपनी जीत पर मुस्कुरा देती, हम दोनों में एक रिश्ता बन ही गया था 'खीझ का रिश्ता'...
कभी कभी तो जान बूझ कर मैं देर कर देती...उसका ये कहना, कान है कि नई, सुनाई देवथे कि नई'...सुनने में मज़ा आ जाता था, ये सब वो बहुत ज़ोर देकर कहता, मानो मुझे मेरी कमियाँ गिना रहा हो, जब मैं खाना देने जाऊं तो, कहता था, 'हमको बिना चिल्ल्वाये , कभी खाना नहीं देती हो मईयाँ तुम'...और मैं अपनी जीत पर मुस्कुरा देती, हम दोनों में एक रिश्ता बन ही गया था 'खीझ का रिश्ता'...
पता नहीं क्या नाम था उसका, उम्र क्या थी उसकी, कहाँ से आता था, कुछ भी नहीं मालूम..लेकिन इतना ज़रूर मालूम है, जितनी भी उसकी उम्र थी, दिखता वो बुढ़ा ही था, उसका हर दिन किसी मुसीबत की तरह आना, और चिल्लाना...कहीं अन्दर से मुझे भी, उसका इंतज़ार रहता ही था...जिस दिन वो नहीं आता, ऐसा लगता आज कहीं कुछ छूट गया है...
इधर दो-तीन दिन से वो नहीं आया था, मुझे फ़िक्र होने लगी थी, कहीं वो बीमार तो नहीं, कहीं कुछ हो तो नहीं गया उसे, वैसे भी वो हाड-मांस का मात्र ढांचा ही था, कुछ हो भी जाता तो आश्चर्य नहीं होता मुझे, फिर भी, मन में कहीं एक विनती सिर उठाती रही, वो ठीक रहे, हर दिन उसके लिए खाना रखा जाता, वो नहीं आता, और खाना गाय या कुत्ते को देना पड़ता मुझे, तब भी एक बार गुस्सा आ ही जाता था , अगर ये खाना वो खा लेता, तो कुछ तो जाता उसके पेट में....अभागा कहीं का...!
फिर, चौथे दिन वो आ ही गया, उसकी हाँक सुनाई पड़ ही गयी, मन कहीं से आश्वस्त हो गया, चलो जिंदा है ये, लेकिन उसके सामने जाते और उसे देखते ही मुझे फिर गुस्सा आ गया, कहाँ थे तुम इतने दिन ? मुझे गुस्से में देख कर, पहली बार वो मुस्कुराया था, शायद मेरी बातों ने उसे, उसके होने का अहसास दिलाया था, उसे भी लगा होगा, कि 'वो भी है'...लेकिन आज वो अकेले नहीं आया था, उसके साथ एक नौजवान लड़का आया था, मैंने पूछा कौन है ई ? कहने लगा 'मईयाँ ई हमरा दामाद है, हम अपना बेटी का सादी कर दिए हैं, इसीलिए तो नहीं आने सके तीन दिन, अब हम ई तरफ नहीं आयेंगे, ई मेरा दामाद है' एक बार फिर उसने मेरा परिचय कराया, उसकी आवाज़ में गर्व, ख़ुशी और न जाने क्या-क्या था... 'इसको बता दिए हैं, ई वाला घर में ज़रूर आना है, घर भी देखाने लाये थे इसको, और मईयाँ, तुमसे मिलाने भी लाये थे' आज वो मुझे खीझा हुआ नज़र नहीं आ रहा था, गहरा आत्मसंतोष था उसके चेहरे पर, ये सब कहते हुए, उसकी झुकी हुई गर्दन, सीधी हो गयी थी, शायद यह उसके जीवन की वो सफलता थी, जिससे उसके आत्मसम्मान को थोड़ी टेक मिली थी, चेहरे पर पड़ी चिंताओं की गहराईयाँ, आज कुछ सपाट हो गयीं थीं, मुझे भी उसका ये बदला रूप अच्छा लगा, लेकिन उसका अब नहीं आना, और किसी और का आना, एकदम से अटपटा लगने लगा मुझे, शायद 'खीझ का रिश्ता' मैं टूटने नहीं देना चाहती थी, 'अरे तुम काहे नहीं आओगे, और ई काहे आएगा, ई तो अच्छा-खासा जवान लड़का है, कोई काम काहे नहीं करता है ई, इसको भीख मांगने का, का ज़रुरत है भला ? वो बड़े फिलोसोफिकल अंदाज़ में कहने लगा 'भीख मांगना भी तो काम है मईयाँ, का इसमें मेहनत नहीं लगता है ? बहुत मेहनत होता है मईयाँ..दूरा-दूरा जाओ, चिल्लाओ, फेफड़ा में केतना जोर पड़ता है, हमको चिल्ला-चिल्ला के टी.बी. का बेमारी हो गया'...हम उ सब कुछ नहीं जानते हैं, तुम आओगे तो ठीक है, इसको हम कुछ नहीं देने वाले हैं, कहते हुए मैं पलट कर आने लगी...ऐ मईयाँ, ऐसा मत बोलो, अब से इसको भीख दे देना, हम हाथ जोड़ते हैं, नहीं तो हमरी बेटी को तपलिक हो जाएगा, हम ईहाँ अब नहीं आने सकेंगे मईयाँ, हम ई पूरा इलाका दहेज़ में दे दिए हैं, अपना बेटी को, अब हम दोसरा जगह खोजेंगे, भीख मांगने के लिए...बोलते बोलते उसकी आवाज़ भर्रा गई...और गर्दन वापिस अपनी जगह झुक गई...
Tuesday, November 5, 2013
रिपोर्ट....रिपोर्ट.....एक सच्ची घटना....
शायद,
उसका नकारा पति, आवारा देवर, और वहशी ससुर
उसका नकारा पति, आवारा देवर, और वहशी ससुर
उसे बाल से पकड़ कर घसीटते हुए ले आये होंगे
लात, घूसे, जूते से मारा होगा
लात, घूसे, जूते से मारा होगा
सास की दहकती आँखें,
उस दहकते हुए सरिये से कहाँ कम रही होगी,
जो बड़े एहतियात से मुट्ठी में ज़ब्त होगी,
जो बड़े एहतियात से मुट्ठी में ज़ब्त होगी,
उसका मुंह बाँध दिया गया होगा,
आवाज़ हलक में हलाक़ हो गई होगी,
दहकता हुआ सरिया नर्म चमड़ी पर,
अनगिनत बार फिसल गया होगा,
'दाग दो साली नीपूती कुलटा को',
आँखों की दहशत काठ बन गई होगी,
'दाग दो साली नीपूती कुलटा को',
आँखों की दहशत काठ बन गई होगी,
'कुलच्छिनी, कमीनी, वेश्या,
घर की इज्ज़त बर्बाद कर दी है...
घर की इज्ज़त बर्बाद कर दी है...
इसका ख़त्म हो जाना ही बेहतर है ..'
यही फैसला हुआ होगा
और फिर सबने उसे उठा कर फेंक दिया होगा...
रसोई घर में...
तीन बोतल किरासन तेल में,
उसके सपने, अरमान, विश्वास, आस्था
सब डूब मरे होंगे,
सब डूब मरे होंगे,
पहली बार उत्तेजित.. उसके पति ने,
जिसकी इज्ज़त से वो खेलती रही थी !!
ने दियासलाई सुलगा दी होगी...
ने दियासलाई सुलगा दी होगी...
स्थिर आँखों से उसने अपने पति को देखा होगा
"काश !!"
फिर छटपटाती आँखों से उसने पूछा भी होगा
'क्यों' ??
किसी ज़िबह होते जानवर सी वो घिघियाई होगी
नज़रों के सामने कितनी रातें तैर गयीं होंगी
जब उसने खुद को तलहटी तक नीचे गिराया था ..
"काश !!"
फिर छटपटाती आँखों से उसने पूछा भी होगा
'क्यों' ??
किसी ज़िबह होते जानवर सी वो घिघियाई होगी
नज़रों के सामने कितनी रातें तैर गयीं होंगी
जब उसने खुद को तलहटी तक नीचे गिराया था ..
काँपा तो होगा हाथ उसके पति का...
पर उससे क्या ???
पर उससे क्या ???
आज वो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बन गई,
'कुँवारी' बताया है उसे..!!
सुबह, एक और रिपोर्ट आई थी...डाक्टर की
'कुँवारी' बताया है उसे..!!
सुबह, एक और रिपोर्ट आई थी...डाक्टर की
जो रसोई घर में घटित ....
इस अप्रत्याशित दुखद दुर्घटना
में जल कर राख हो गई....!!!इस अप्रत्याशित दुखद दुर्घटना
Subscribe to:
Posts (Atom)