Canada gets top ranking in best place for women to live....
The Globe and Mail
Published
Last updated
Canada is the best country for women to live
Canada has been rated as the best country for women to live out of the G20 countries. At the bottom of this list is India, beating out even Saudi Arabia where women only gained the right to vote in 2011.
What are your thoughts on this ranking system? Is it a fair comparison?
What does this type of comparison prove?
What are your thoughts on this ranking system? Is it a fair comparison?
What does this type of comparison prove?
Can Ada!
ReplyDeleteYes !
DeleteI can, I am and I will :):)
स्वप्न शैल मञ्जूषा कनाडा आंकड़ों में निःसंदेह स्वास्थ गुणवत्ता, नारी स्वतंत्रता, व्यासायिक क्षेत्र में नारी की गुंजाईश, श्रोतों में इनका स्थान, राजनैतिक सहभागिता, नारी दासता .की कहानी कुछ अलग कहता हो किन्तु भारत अपनी संस्कृति और सभ्यता में सर्वोपरि है जिसका उदहारण आप खुद है जिसके दिमाग ने यह आंकड़ा प्रस्तुत किया है।आपको और मेरे देश को एक पोस्ट यथा शीघ्र समर्पित करूँगा जिसमें आंकड़े नहीं यथार्थ का चित्रण करूँगा मुझे विश्वास है मेरी बहन सहमत होगी .
ReplyDeleteअभी रात है मैं मनाता हूँ तू जानती है
सुबह होती ही है हौसला रख सूरज पर
आपकी पोस्ट और उस सूरज का इंतज़ार रहेगा भईया .!.
Deleteअभी हाल ही में खुशवंत सिंह की आत्मकथा पढ़ी, उसमें बहुत खूबसूरत शब्दों में कनाडा की सुंदरता को दिखाया गया है, ऐसे खूबसूरत देश में रहने से आत्मा का भी परिष्कार होता होगा, ऐसा लगता है।
ReplyDeleteजी हाँ, सही कहा आपने, यहाँ रहने के बाद आत्मा वास्तव में परिष्कृत हो जाती है, और इसी का परिणाम सामने है,
Deleteकनाडा, यह देश ही सिर्फ सुन्दर नहीं है, यहाँ के अधिकतर लोग मन से भी सुन्दर हैं ..
भारत आैर सउदी अरब का लगभग हर जगह साथ साथ दिखना सर्वे करने वालों के प्रति शंका उत्पन्न करता है
ReplyDeleteमेरे ख़याल से जिन मुद्दों के लिए वो आस पास हैं, उन मुद्दों के लिए तो मुझे सही ही लग रहा है ..
Delete