प्रजा-तंत्र और राज-तंत्र में ये फर्क होता है :) जनता के असली सेवक कुर्सी का लोभ छोड़ जमीन पर उतर आते हैं, जबकि दूसरे……………………… :) चाँदी के बर्तनों में खाने वाले सूखी रोटी का स्वाद अब कैसे बताएँगे ?
सही कहते हैं आप काजल जी, कहीं एक कमेंट देखे थे 'आईना झूठ नहीं बोलता' हैम कहे कि आईना हमेशा झूठ बोलता है दायाँ को बायाँ दिखाता है, तो जवाब मिला उससे क्या हुआ दायाँ को बायाँ दिखाता है लेकिन हमेशा बायाँ ही दिखाता है, तातपर्य यह हुआ कि हम ख़ालिस झूठ को न सिर्फ सच मानते हैं, उसकी वकालत भी करते हैं :)
हाँ अंतर तो है ही...और कुछ क्यूँ...बहुत बड़ा अंतर है, अब कहाँ पांच बेडरूम का घर लेने की बात पर हंगामा और १५० करोड़ लागत के बुलेटप्रूफ ऑफिस के निर्माण पर चुप्पी .
बोलती चित्र के साथ अति उत्तम पोस्ट !
ReplyDeleteमकर संक्रांति की शुभकामनाएं !
नई पोस्ट हम तुम.....,पानी का बूंद !
नई पोस्ट लघु कथा
धन्यवाद कालीपद जी !
Deleteदिल के बहलाने को गालिब, ये ख्याल अच्छा है!!
ReplyDeleteहम आह भी भरते हैं तो, हो जाते हैं बदनाम,
Deleteवो क़त्ल भी करते हैं तो, चर्चा नहीं होता !!
शुक्रिया राजीव जी !
ReplyDeleteहमें सच ही आदत ही नहीं रही. सच अब झूठ लगता है क्योंकि हमें झूठ से मोह है ..
ReplyDeleteसही कहते हैं आप काजल जी,
Deleteकहीं एक कमेंट देखे थे 'आईना झूठ नहीं बोलता' हैम कहे कि आईना हमेशा झूठ बोलता है दायाँ को बायाँ दिखाता है, तो जवाब मिला उससे क्या हुआ दायाँ को बायाँ दिखाता है लेकिन हमेशा बायाँ ही दिखाता है, तातपर्य यह हुआ कि हम ख़ालिस झूठ को न सिर्फ सच मानते हैं, उसकी वकालत भी करते हैं :)
क्या कहा जाए स्वप्न जी , मगर जनता सब कुछ देखती समझती है और सच कहूं तो समझ भी रही है ...
ReplyDeleteपहले भी जनता समझती थी, लेकिन समझ कर भी चुप रहती थी.। अब जनता न सिर्फ समझ रही है, उसको अपनी समझ को व्यक्त करने का भी मौका मिल रहा है.।
Deleteझा जी,
Deleteबहुत दिनों बाद आप दिखे, ख़ुशी हुई आपको देख कर । नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनायें !
हाँ अंतर तो है ही...और कुछ क्यूँ...बहुत बड़ा अंतर है, अब कहाँ पांच बेडरूम का घर लेने की बात पर हंगामा और १५० करोड़ लागत के बुलेटप्रूफ ऑफिस के निर्माण पर चुप्पी .
ReplyDeleteडेढ़ करोड़ का बुलेटप्रूफ़ आवास का ज़रुरत किनको होता है ई भी एक सोचने वाली बात है :)
Deleteदीदी तब तो इसके बगल में एक फोटो उस उल्लूक शिरोमणी की भी लगनी चाहिए जिसमें उनको एक ग़रीब के झोपड़े में सूखी रोटी खाते हुए दिखाया गया था..!!
ReplyDeleteलगा तो देते हम सलिल भईया अगर ऊ पोज मार का खिंचाया नहीं होता तो :)
Deleteक्षमतायें और व्यक्तित्व भोजन की थाली से नहीं आँका जाता, सदियों के कृत्य इतिहास लिखेंगे, यह तुलना सतही है।
ReplyDeleteअभी तो शुरुआत है, आगे-आगे देखिए होता है क्या..
ReplyDelete