Thursday, July 24, 2014

हम हक़ीक़त के हाथों यूँ मरते रहे, बढ़ के पेड़ों से बेलें हटाते रहे.....




ज़िन्दगी के लिए कुछ नए रास्ते हम बनाते रहे फिर मिटाते रहे 
थी वहीँ वो खड़ी इक हसीं ज़िन्दगी हम उससे मगर दूर जाते रहे 

रात रोई थी मिल के गले चाँद से और अँधेरे अँधेरा बढ़ाते रहे 
आँखें बुझने लगीं हैं चकोरी की अब दूर तारे खड़े मुस्कुराते रहे 

बिखरे-बिखरे थे मेरे वो सब फासले हम करीने से उनको सजाते रहे 
अब समेटेंगे हम अपनी नज़दीकियाँ दूरियों को गले से लगाते रहे 

वो पेड़ों के झुरमुट से अहसास थे और ख्वाबों की बेलें लिपटती रहीं 
हम हक़ीक़त के हाथों यूँ मरते रहे बढ़ के पेड़ों से बेलें हटाते रहे

वो तो भूखा मरा मंदिर के द्वार पर लोग प्रतिमा को लड्डू चढ़ाते रहे
इक कली जिस गली में बलि चढ़ गयी वहीँ देवी का मंडप सजाते रहे




23 comments:

  1. आपकी लेखनी में जादू है ......... सीधे असर करता है

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद शास्त्री जी !

    ReplyDelete
  3. wah bahut khoob.....ek ek line dil par asar krti hui

    ReplyDelete
    Replies
    1. रेवा जी,
      सबसे पहले आपका स्वागत है और हौसलाअफजाई के लिए शुक्रिया है.।

      Delete
  4. बिखरे-बिखरे थे मेरे वो सब फासले हम करीने से उनको सजाते रहे
    अब समेटेंगे हम अपनी नज़दीकियाँ दूरियों को गले से लगाते रहे

    बहुत खूब

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्मिता जी,

      आपका स्वागत है और हृदय से आपका धन्यवाद !

      Delete
  5. वाह पेड़ों के झुरमुट से अहसास.............क्‍या अपने से अहसास हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. विकेश,
      बहुत दिनों बाद नज़र आये, ख़ुशी हुई देख कर.।

      Delete
  6. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रतिभा जी,

      आपका धन्यवाद !

      Delete
  7. बेहतरीन गज़ल।

    ReplyDelete
  8. बहुत बहुत सुन्दर !
    विशेषतः अंतिम पंक्तियाँ ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हेम पाण्डेय जी,
      सुस्वागतम एवम आभार !

      Delete
  9. और आपका भी धन्यवाद शारदा जी !

    ReplyDelete
  10. मुझे खेद है कि इतनी खूबसूरत नज़्म बहुत देर से मेरी नज़रों में पडी। एक अजब सा अहसास दिल पर तारी होता चला गया। अपने भावों को आपने बहुत खूबसूरत नक्कशीदारी से संजोया है। मन अनजाने ही "आफरीन " "आफरीन" कह उठा। लेकिन क्षमा करें आख़िरी मकता हालांकि बहुत लाजवाब है , जबरन पेवस्त किया गया सा लगता है। जानता हूँ कि " I'm trespassing upon a restricted teritorry " बहुत नफीस को "बहुत नफीस" कहने से खुद को रोक ना पाया। मरहबा !

    ReplyDelete
    Replies
    1. विजय साहेब,
      इस नायाब टिप्पणी के लिए तहे दिल से आपका शुक्रिया।
      आपकी बात सोलह आने सही है, आख़री मक़्ता कुछ ऐसा ही है जैसा आपने कहा है। लेकिन जो बात जब, जिस वक़्त ज़हन में आ जाए उसे कह देना अच्छा रहता है, वर्ना अफ़सोस होता है और मुझे अफ़सोस करना पसंद नहीं। एक बार फिर आपका शुक्रिया इस हौसलाफजाई के लिए ।

      Delete