Wednesday, July 9, 2014

दुनियादारी.....!

वाह री ये दुनियादारी !
कितनी सारी है जिम्मेवारी 
एक साँस लेना है मुश्किल 
दूजा उससे भी भारी
फूल के दर्शन दुर्लभ हो गए  
बस झेल रहे हैं गोला-बारी 
हम बैठे हैं डाल के ऊपर 
दोस्त चलाते धड़ पर आरी
साज़िश रचते मेरे क़त्ल का  
मुँह पर कहते लम्बी उम्र है तुम्हारी !!

15 comments:

  1. वाह री ये दुनियादारी ....
    यही आपाधापी है हर ओर

    ReplyDelete
    Replies
    1. इस आपा-धापी का अंत कहाँ है ?
      आपका आभार !

      Delete
  2. एक साँस लेना है मुश्किल
    दूजा उससे भी भारी
    ...वाह...बहुत सटीक चित्रण आज की दुनियादारी का...

    ReplyDelete
  3. सच ज़िंदगी बड़ी उलझी है

    ReplyDelete
    Replies
    1. सबके साथ यही समस्या है महेश जी, उलझन सुलझे ना !

      Delete
  4. Replies
    1. रामाजय ज़ी, हृदय से आभारी हूँ

      Delete
  5. इसी आपा-धापी के कारण देर से आपका आभार व्यक्त कर रही हूँ राजेंद्र जी !

    ReplyDelete
  6. रेवा जी बहुत बहुत धन्यवाद !

    ReplyDelete
  7. दोस्तों की आरी भोथरी होगी वरना अब तक तो हो गया होता हैप्पी बड्डे :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. वड्डे नालायक हैं जी म्हारे दोस्त भी, कोई काम ढंग से नहीं करते
      मैनू पता है, मेरा हैप्पी बड्डे भी परमिट ले ले के, लंगी मार-मार कर ही करेंगे :)

      Delete