हमरे घर में, हमरी पीढ़ी ने पहली शादी की, संतोष जी की जुडवाँ बहन, पुष्पा कृष्णास्वामी की बेटी, शालिनी का शुभ विवाह, आन्द्रे (दामाद फ्रेंच है और लास्ट नेम तो बहुते फ्रेंच है, बहुते कोसिस किये मगर याद कहाँ रहा भला :)) के साथ २० जुलाई २०१३ को, केनन बीच, ऑरेगन, यू एस ए में, धूम-धाम से संपन्न हुआ …।
उपर वाले की महती किरपा रही कि, भागते-दौड़ते हम कईसनो समय पर पहुँचिये गए…। जोन दिन भारत से कैनेडा पहुँचे वही रतवा में यू एस की रवानगी थी हमरी, आराम कौन चिड़िया का नाम है, ई कोई जानने भी नहीं दिया। ऊ दिन और आज का दिन है, ढंग से सोये नहीं हैं, जूता सिलाई से चंडी पाठ किये जा रहे हैं बस्स्स्स्स.… हाँ नहीं तो !!
पेश हैं कुछ तस्वीरें मयंक शैल के सौजन्य से :)
|
लीज़ा, पुष्पा की सम्धन, प्रज्ञा, पुष्पा और मैं |
|
मेरी बेटी प्रज्ञा (चिन्नी ) हल्दी की रस्म में |
|
जय, शालिनी का छोटा भाई |
|
लीज़ा, प्रज्ञा और मृगांक |
|
शालिनी (मेहंदी की रस्म )
|
|
आन्द्रे, शालिनी और मैं |
|
पूरा परिवार शादी के बाद
|
|
सारे होसियार, सियार बन गए थे, 'हे स्टॉक ' बीच पर |
|
लीज़ा (हमरी होने वाली बहू) और चिन्नी (प्रज्ञा) मेरी छोनी-मोनी बेटी, केनन बीच पर ऊँची छलाँग लगाते हुए, जीवन में भी ऐसी ही छलांग लगाने का इरादा रखतीं हैं दुनो |
|
जय, लीज़ा और चिन्नी, केनन बीच पर |
|
जय, चिन्नी, पुष्पा और लीज़ा |
|
प्रज्ञा के दोनों बड़े भाई हमेशा प्रज्ञा के पीछे रहते हैं :) |
|
मेरा छो छ्वीट बेटा, डॉ मृगांक, जो शिकागो से सिर्फ एक दिन के लिए ही आ पाया |
कुछ लिखने का कोसिस किये हैं, कच्चा-पक्का ही है, आपलोग ज़रा माफ़ी और साफ़ी के साथ नोश फ़र्माइयेगा पिलीज :)
वो पहले तो मेरी सब्र को, हवा देने लगे
कहीं मर न जाऊं सोच कर, फिर दवा देने लगे
पहले जला कर ख़ाक में, मुझको मिला दिया
फिर जन्नत-ए-नशीं की, दुआ देने लगे
है किसे परवाह अब, मेरे ग़म रहें सलामत
फ़जूल में दीदार का, क्यूँ सिला देने लगे
आये थे बड़ी दूर से, मिली शब्-ए-हिज्र सौगात
अब
तअस्सुफ़ के कई हाथ, मुझे सज़ा देने लगे
शब्-ए-हिज्र= जुदाई की रात
तअस्सुफ़=पश्चताप
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteशुभ प्रभात
Deleteआ गई आप
चलो अच्छा हुआ
वरना ये सावन
आपके बिना
अधूरा सा लगता
शादी मुबारक
सादर
अरे ! ये तो तुम्हारा स्नेह है ।
Deleteतुम्हें भी ढेर सारा स्नेह और सावन की झाड़ियाँ मुबारक़ :)
आपका बहुत बहुत शुक्रिया शास्त्री जी !
ReplyDeleteआप आईं और चुप्पै चाप लौट गईं -न बिहार हिला न बंगाल और न इ अपना ई यू पी -काहें कि कनाडा सुन्दरी हैं आप :p
ReplyDeleteवोई तो !
Deleteजब कुछो हिलना ही नहीं था तो काहे बेफजूल में कोसिसो करना :)
हाँ नहीं तो !
अरे तनिकौ कोशिश त की होतीं -हिलना नहीं जलजला आ जाता -आप अपनी तकतवै नहीं जानती पहचानती !
Deleteहनुमान जी जैसी भोली हैं :-)
अरे का बात करते हैं अरविन्द जी, कोई ज़लज़ला नहीं आवेगा …
Deleteहम तो कहीं मेहमान भी जाते हैं तो बर्तन-बासन करके आते हैं, ताकि अगले को ये ना लगे मेहमान आये थे, उनको ई लगे कि कोई अपने घर से आये थे लोग-बाग़ :)
और एक बात आपने तो घोषित राम-विरोधी को राम-भक्त बना दिया, दिल से शुक्रिया :)
अब फिर पहुँचने ही वाले हैं हम इन्डिया अगले महीने, बनारस जब भी आवेंगे आपको ज़रूर बतावेंगे, और ई भी तय है कि बनारस आना ही है हमको। अब देखिये कब संजोग बनता है
सबको ढेरों बधाई, नवयुगल को शत शत शुभकामनायें, सुन्दर चित्र आनन्द के।
ReplyDeleteआपका शुक्रिया।
Deleteजी हाँ, आनन्द तो बहुत आया हमलोगों को….
सबको बधाई !
ReplyDeleteधन्यवाद !
Deleteनव दम्पति को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं !
ReplyDeletelatest postअनुभूति : वर्षा ऋतु
latest दिल के टुकड़े
आभार सहित धन्यवाद !
Deleteबहुत बहुत बधाई ....शुभकामनायें....
ReplyDeleteचित्र बहुत सुंदर हैं...आप तो एकदम रिफ्रेशिंग लग रही हैं लाल साड़ी में ....
आपका ह्रदय से धन्यवाद मोनिका जी
Deleteसाड़ी हमारी नहीं छूटती हम कहीं भी रहें :)
सूती साड़ी पहनने में रिफ्रेशिंग होती ही है :)
इंग्लिश विंग्लिश की याद आ गई।
ReplyDeleteअपना तो वही हाल है, जिसकी आपको याद आई :)
Deleteबहुत-बहुत बधाई और शुभकामनायें नवदम्पति को।
ReplyDeleteपहुँचा देंगे आपकी बधाई और शुभकामनायें नवदंपत्ति तक, फिलहाल ऊ लोग बीजी हैं मधुमास में, आप भी उनकी तरफ से धन्यवाद ले लीजिये :)
Deleteआपका आभार रविकर जी !
ReplyDeleteपित्स्बर्ग से भी हार्दिक बधाई और शुभकामनायें स्वीकारिए!
ReplyDeleteपिट्सबर्ग तक हम सभी का धन्यवाद पहुंचे :)
Deleteआभार सहित धन्यवाद सक्सेना जी …
ReplyDeleteमैंने बीच में आपका हालचाल जानना चाहा था, शायद व्यस्तता के कारण आप देख न सकी होंगी। खैर अब आपकी वापसी से अच्छा लग रहा है, आनंद प्राप्त हो रहा है। विवाहित जोड़े को शुभकामनाओं सहित एक बार पुन:स्वागत है आपका।
ReplyDeleteहाँ विकेश देख चुकी हूँ और जवाब भी दे दिया था मैंने , व्यस्त ही इतनी थी मैं
Deleteतुम सबको देख कर मुझे भी बहुत अच्छा लग रहा है
फिर तुमने याद किया था, यह जान कर बहुत ख़ुशी हुई :)
ढेरो बधाईयां ,शुभकामनाये |
ReplyDeleteआपका धन्यवाद !
Deleteशालिनी-आन्द्रे के सुखमय जीवन की कामना और इस शुभावसर पर आप सबको बहुत सारी बधाई।
ReplyDeleteसभी चित्र बहुत सुंदर हैं, विशेषकर बीच पर बच्चों के चित्र। मौका मिले तो शादी के बारे में और विस्तार से बताईयेगा, अपने इंग्लिश-विंग्लिश स्टाईल में।
(:(:(:
Deletepranam.
@संजय अनेजा जी
Deleteमान्यवर,
चित्र आपको पसंद आये, आपका आभार !
बाक़ी जो आप कहे हैं करने को इंग्लिश-विन्ग्लिश इश्टाईल में तो
आई कम फ्रॉम द इंडिया, माई इंग्लिश वीक.… आई ट्राई टू राईट तो यू रीड ना ? :)
@अनुज संजय झा
Delete:):):)
:(:(:(
ई कौची है ????
(:(:(:
अरे हमने देखी ही नहीं थी ये पोस्ट.....
ReplyDeleteबधाई जी...
आपको देख दिल खुश हुआ :-)
अनु
तुमको ख़ुश देख कर हमको बहुते ख़ुश हुआ :):)
Delete:)
ReplyDeletemubaarak baaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaad
शालिनी-आन्द्रे को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं !!
ReplyDeleteसारे चित्र बहुत ही ख़ूबसूरत हैं...बहुत आनंद आया .